चार साल के मासूम पर इ-रिक्शा पलटा, मौत
चार साल के मासूम पर इ-रिक्शा पलटा, मौत
आक्रोशित लोगों ने चालक को बनाया बंधक
मुजफ्फरपुर.
अहियापुर थाना क्षेत्र के मुस्तफापुर में रविवार को चार साल के मासूम बच्चे पर एक ई रिक्शा पलट गया.जिससे वह बुरी तरह जख्मी हो गया. गंभीर हालत में उसे इलाज के लिए एसकेएमसीएच ले जाया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया है. बच्चा मुस्तफापुर निवासी सुदीश कुमार के 4 साल का पुत्र टुक टुक कुमार था. घटना रविवार की सुबह करीब आठ बजे की है.ई रिक्शा पर सवार तीन यात्री भी जख्मी हो गये. लोगों ने ड्राइवर को पकड़ कर बंधक बना लिया, उसकी जम कर पिटाई की. घटना से आक्रोशित स्थानीय लोगों ने चालक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस ने ई-रिक्शा को जब्त कर लिया है., मेडिकल ओपी पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है. बच्चे की मौत के बाद घर वालों का रो-रोकर बुरा हाल है. दरवाजे पर खेल रहा था टुकटुकबच्चे के पिता सुदीश कुमार गुप्ता ने पुलिस को बताया कि सुबह करीब 11 बजे उसका बेटा टुकटुक घर के दरवाजे पर ही खेल रहा था.इसी दौरान तेज रफ्तार से आ रही ई-रिक्शा चालक की लापरवाही से उनके घर के दरवाजे पर पलट गया. इससे नीचे दबकर उसका बेटा टुकटुक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. उसे किसी तरह से ई-रिक्शा के नीचे से निकाल इलाज के लिए तुरंत मेडिकल ले गये, लेकिन उसकी मौत हो गयी.ग्रामीणों के अनुसार, आरोपित ई-रिक्शा चालक नाबालिग है. वहीं, मेडिकल ओपी के गौतम कुमार साह ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है. परिजनों के आवेदन में मामले में आगे की कार्रवाई की जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है