मरीजों को मिलेगी टीकाकरण केंद्र पर टेलीमेडिसीन सेवा

हर एक सेंटर पर 37 प्रकार की दवाएं रहेंगी

By Prabhat Khabar News Desk | September 2, 2024 8:50 PM

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर जिले के दूर-दराज के मरीजाें काे उनके घर के पास ही गुणवत्तापूर्ण प्राथमिक इलाज मिले, इसके लिए 1700 एएनएम काे टेलीमेडिसिन सेवा से जोड़ा जाएगा. पीएचसी, सीएचसी व एपीएचसी में प्रतिनियुक्त एएनएम काे नए एसओपी की ट्रेनिंग दी जाएगी. इसका जल्द ही शिड्यूल जारी होगा. टेलीमेडिसीन सेवा काे और मजबूत बनाने के लिए सभी एएनएम काे टैब दिया गया है. प्रत्येक बुधवार व शुक्रवार काे नियमित टीकाकरण सेंटर पर टेलीमेडिसिन सेवा के जरिये मरीजाें काे प्राथमिक इलाज के लिए जिलास्तरीय चिकित्सक से सलाह लेकर मरीजाें काे बताएंगी. प्रत्येक सेंटर पर 37 प्रकार की दवा उपलब्ध रहेंगी. यह टेली मेडिसिन इ-संजीवनी पोर्टल मरीजाें के लिए उपलब्ध करायी जाएगी. टेलीमेडिसिन में काम करने वाले डॉक्टर के कार्य का मूल्यांकन भी किया जाएगा. सभी टीकाकरण सेंटर पर यदि कोई कुपोषित बच्चा, गर्भवती महिला आती है तो उसे रेफर की सुविधा भी उपलब्ध करायी जाएगी. इसके संचालन के लिए टास्क फोर्स का गठन होगा. टास्क फोर्स में डीएम, सिविल सर्जन, डीआइओ, डीपीओ आइसीडीएस, डीपीएम, जिला अनुश्रवण व मूल्यांकन पदाधिकारी व सहयोगी संस्था के प्रतिनिधि शामिल हाेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version