15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षिका ने मोबाइल चलाने पर टोका, छात्र ने की बदसलूकी

शिक्षिका ने मोबाइल चलाने पर टोका, छात्र ने की बदसलूकी

– पुलिस ने 9वीं के छात्र को हिरासत में लिया- पीआर बांड पर देर शाम छोड़ दिया गया

मुजफ्फरपुर.

क्लासरूम में मोबाइल चलाने से टोकने पर नौवीं के छात्र ने क्लास टीचर के साथ बदसलूकी की. उसने शिक्षिका को देख लेने की धमकी दी. शिक्षिका ने परिजन के आने पर ही मोबाइल लौटाने की बात कही तो छात्र ने पूरे क्लासरूम में हंगामा करना शुरू कर दिया. इसके बाद वहां अफरा-तफरी मच गयी. स्कूल प्रबंधन से हंगामा की सूचना मिलने के बाद काजीमोहम्मदपुर थाने की पुलिस पहुंची. आरोपी छात्र को स्कूल से अपने साथ गाड़ी में बैठाकर थाने ले आयी. यहां देर शाम छात्र के परिजनों को बुलाया गया. फिर, चेतावनी देकर पीआर बांड पर छोड़ा गया. छात्र खबड़ा इलाके का रहने वाला है. काजीमोहम्मदपुर थाना क्षेत्र स्थित स्कूल में गुरुवार को नौवीं की छात्र मोबाइल लेकर क्लास रूम में पहुंच गया. चलती कक्षा के बीच में उसे मोबाइल चलाता देखकर शिक्षिका ने उसे टोक दिया. इसपर छात्र मोबाइल छिपाने लगा. काफी मशक्कत के बाद उसके पास से उन्होंने मोबाइल फोन ले लिया. परिजन को बुलाने को कहा तो छात्र आक्रोशित होकर शिक्षिका से बदसलूकी करने लगा. उन्हें धमकी देने लगा. थानेदार रवि गुप्ता ने बताया कि एक छात्र को स्कूल में हंगामा करने पर थाने ले आये थे. परिजनों को बुला उसको समझा-बुझाकर घर भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें