नेपाल में भूकंप, मुजफ्फरपुर में भी झटका, सहमे लोग

नेपाल में मंगलवार की देर रात कम तीव्रता वाला भूकंप आया. इसके झटके नेपाल से सटे उत्तर बिहार के सीमावर्ती इलाकों में भी महसूस किये गये. इसका असर मुजफ्फरपुर में भी महसूस किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | May 13, 2020 7:12 AM

मुजफ्फरपुर : नेपाल में मंगलवार की देर रात कम तीव्रता वाला भूकंप आया. इसके झटके नेपाल से सटे उत्तर बिहार के सीमावर्ती इलाकों में भी महसूस किये गये. इसका असर मुजफ्फरपुर में भी महसूस किया गया. रात करीब 11 :40 बजे मुजफ्फरपुर में भी भूकंप के झटके महसूस किये गये.

मुजफ्फरपुर में कई लोग घबरा गये और फोन कर एक-दूसरे से भूकंप को लेकर पूछताछ करने लगे. कई लोगों की नींद खुल गयी. नेपाल के समाचार पत्रों के मुताबिक भूकंप का केंद्र नेपाल के सुंदरवती से दो किलोमीटर दूर था.

इसकी तीव्रता करीब 5.3 थी. भूकंप की सूचना कई लोगों ने ट्विटर पर साझा की.

Next Article

Exit mobile version