-पीएचसी के डॉक्टरों ने की लापरवाही, मेहसी से भेज दिया मरीज मुजफ्फरपुर. पूर्वी चंपारण के मेहसी पीएचसी के डॉक्टरों ने बड़ी लापरवाही से मरीज को रेफर कर दिया. दों मरीजों का प्राथमिक उपचार किया बिना ही उन्हें एसकेएमसीएच रेफर कर दिया गया. डॉक्टरों ने आईसीयू के पेशेंट को बिना फ्लूड लगाए ही मेहसी से 50 किलोमीटर दूर एसकेएमसीएच में रेफर कर दिया. शुक्र है, दोनों मरीजों की जान बच गयी. एसकेएमसीएच में आने के बाद डॉक्टरों ने इलाज शुरू किया. डॉक्टर के साथ ड्रेसिंग रूम के कर्मी ने करीब एक घंटे तक मरीजों को बचाने का प्रयास किया. इसके बाद एसकेएमसीएच के सर्जरी विभाग के सीनियर डॉक्टर राजेश कुमार ने मेहसी पीएचसी के डॉक्टर को कॉल कर जमकर फटकार लगाई. डॉक्टर की फटकार के दौरान मेहसी के डॉक्टर ने अपनी गलती स्वीकार भी की. डॉक्टर ने मेहसी पीएचसी के डॉक्टर को कहा कि हम लिख दे रहे हैं कि किस कंडीशन में मरीज को भेजा गया है. आप पर जरूर कार्रवाई होगी. इसपर मेहसी पीएचसी के डॉक्टर ने डॉ राजेश से कहा कि एंबुलेंस चालक को फ्लूड लगाने को कहे थे. वहीं एंबुलेंस चालक ने बताया कि सिर्फ ऑक्सीजन लगाने की बात कही थी. बता दें कि सड़क दुर्घटना में घायल नीरू और अनमोल प्रसाद और उसके बच्चे को एनएचएआई की गाड़ी से मेहसी पीएचसी में भर्ती कराया था. इसके बाद वहां से नीरू और अनमोल प्रसाद को एसकेएमसीएच रेफर कर दिया. दोनों की सिर में गंभीर चोट आई थी. दोनों की ब्लीडिंग भी काफी तेजी से हो रहा था. अनमोल प्रसाद के होंठ भी बुरी तरह फटे हुए थे. वहीं नीरू के पैर व हाथ सहित शरीर के अन्य हिस्सों में फ्रैक्चर था. एंबुलेंस चालक ने बताया कि इस दुर्घटना में दो अन्य की मृत्यु भी हो चुकी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है