इस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी महिला बास्केटबॉल की होगी लाइव स्ट्रीमिंग

इस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी महिला बास्केटबॉल की होगी लाइव स्ट्रीमिंग

By Prabhat Khabar News Desk | December 2, 2024 12:38 AM
an image

17 वर्षों के बाद मिली है बीआरएबीयू को इस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी चैंपियनशिप की मेजबानी

मुजफ्फरपुर.

बीआरए बिहार विश्वविद्यालय के नये अतिथि गृह में रविवार को इस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी महिला बास्केटबॉल प्रतियोगिता की तैयारी को लेकर आयोजन समिति की बैठक हुई. अध्यक्षता कुलपति प्रो दिनेश चंद्र राय ने की. आयोजन को लेकर बनायी गयी विभिन्न समितियों से विमर्श किया गया. संचालन समिति, आवासन समिति, परिवहन समिति, मीडिया समिति, प्लानिंग व मैनेजमेंट समिति से फीडबैक लिया गया. आयोजन के माध्यम से विश्वविद्यालय की ब्रांडिंग एवं प्रचार-प्रसार पर बैठक में विशेष रूप से चर्चा की गयी. इसके साथ ही इस पांच दिवसीय आयोजन के लाइव टेलीकास्ट करने पर बात हुई. बैठक में आयोजन पर होने वाले व्यय पर भी व्यापक विमर्श किया गया. कुलपति ने कहा कि यह आयोजन हमारे विवि में खेल संस्कृति के विकास में सहायक सिद्ध होगी. इसके माध्यम से विश्वविद्यालय की ब्रांडिंग एवं प्रचार-प्रसार भी संभव हो सकेगा. बैठक में कुलानुशासक प्रो विनय शंकर राय, आइक्यूएसी निदेशक प्रो कल्याण झा, आरडीएस कॉलेज की प्राचार्य प्रो अनीता, एलुमनाइ एसोसिएशन के उपाध्यक्ष डॉ संजय सिंह, स्पोर्ट्स काउंसिल के सचिव डॉ कांतेश सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे. बता दें कि इस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी महिला बास्केटबॉल प्रतियोगिता की मेजबानी का जिम्मा बीआरएबीयू को मिला है. करीब 17 वर्षों के बाद बीआरएबीयू इस्ट जोन के किसी प्रतियोगिता की मेजबानी करेगा. ऐसे में तैयारी में कोई कमी नहीं रहे. इसको लेकर कुलपति ने सभी कमेटियों को तैयारी करने का दिशा निर्देश दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version