-चार जोड़ी कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन चलायी जायेंगी
मुजफ्फरपुर.
कुंभ मेला जाना अब और भी आसान होगा. जंक्शन से कई ट्रेनों के चलाये जाने की सूचना है.रेलवे श्रद्धालुओं के लिए कुंभ मेला स्पेशल ट्रेनें चलायेगा. चार जोड़ी कुंभ मेला स्पेशल ट्रेनें जंक्शन होकर चलेगी. एक जोड़ी मुजफ्फरपुर से खुलेगी. मुजफ्फरपुर-झूसी, (बापूधाम मोतिहारी-बेतिया-नरकटियागंज-गोरखपुर के रास्ते) – ट्रेन नंबर 05267 मुजफ्फरपुर-झूसी 8 व 15 जनवरी को चलेगी. 5 व 19 फरवरी को मुजफ्फरपुर से 17.15 बजे खुलकर 18.56 बापूधाम मोतिहारी, 20.13 बजे नरकटियागंज सहित अन्य स्टेशनों पर रुकते हुए अगले दिन 06.40 बजे वाराणसी व 09.55 बजे झूसी पहुंचेगी. वापसी में, ट्रेन नंबर 05267 झूसी-मुजफ्फरपुर 9 व 16 जनवरी, 6 व 20 फरवरी को झूसी से 12 बजे खुलकर 14.50 बजे वाराणसी, अगले दिन 01.35 बजे नरकटियागंज, 02.58 बजे बापूधाम मोतिहारी सहित अन्य स्टेशनों पर रुकते हुए 04.50 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी. इस स्पेशल में स्लीपर श्रेणी के सात व साधारण श्रेणी के सात कोच होंगे.रक्सौल-टूण्डला कुंभ मेला स्पेशल
रक्सौल-टूण्डला कुंभ मेला स्पेशल ( 05205) 18 फरवरी को रक्सौल से 22 बजे खुलकर अगले दिन 1 बजे मुजफ्फरपुर, 3.40 बजे पाटलिपुत्र, 7.35 बजे डीडीयू, 11.10 बजे प्रयागराज सहित अन्य स्टेशनों पर रुकते हुए 20.15 बजे टूण्डला पहुंचेगी. वापसी में, टूण्डला-रक्सौल कुंभ मेला स्पेशल (05206) 20 फरवरी को टूण्डला से 11.20 बजे खुलेगी. 19.00 बजे प्रयागराज, अगले दिन 00.10 डीडीयू, 03.55 बजे पाटलिपुत्र,7 बजे मुजफ्फरपुर सहित अन्य स्टेशनों पर रुकते हुए 11 बजे रक्सौल पहुंचेगी.जयनगर-झूसी कुंभ मेला स्पेशल
जयनगर-झूसी कुंभ मेला स्पेशल (05285) 10, 24 व 31 जनवरी व 28 फरवरी को जयनगर से 23.50 बजे खुलेगी. अगले दिन 1 बजे दरभंगा, 3.30 बजे मुजफ्फरपुर, 4.35 बजे हाजीपुर सहित अन्य स्टेशनों पर रुकते हुए 12.40 बजे वाराणसी व 15.45 बजे झूसी पहुंचेगी. वापसी में, झूसी-जयनगर कुंभ मेला स्पेशल (05286) 11 व 25 जनवरी, 1 फरवरी व 1 मार्च को झूसी से 17.45 बजे खुलकर 21.05 बजे वाराणसी, अगले दिन 4.05 बजे हाजीपुर, 5.10 बजे मुजफ्फरपुर, 8.10 बजे दरभंगा सहित अन्य स्टेशनों पर रुकते हुए 10.15 बजे जयनगर पहुंचेगी.दरभंगा-झूसी कुंभ मेला स्पेशल
दरभंगा-झूसी कुंभ मेला स्पेशल (05295) 25 जनवरी, 15, 22 फरवरी व 01 मार्च को दरभंगा से 21.00 बजे खुलकर 23.20 बजे मुजफ्फरपुर अगले दिन 00.15 बजे हाजीपुर सहित अन्य स्टेशनों पर रुकते हुए 10 बजे झूसी पहुंचेगी. वापसी में, झूसी-दरभंगा कुंभ मेला स्पेशल (05296 ) 26 जनवरी, 16 व 23 फरवरी, 2 मार्च को झूसी से 12.10 बजे खुलेगी. 15.35 बजे वाराणसी, 22.40 बजे हाजीपुर, 23.45 बजे मुजफ्फरपुर सहित अन्य स्टेशनों पर रुकते हुए अगले दिन 2.30 बजे दरभंगा पहुंचेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है