Education :एमआइटी के 26 स्टूडेंट्स का कैंपस प्लेसमेंट, जानें किसको कितना पैकेज मिला
एमआइटी के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल की ओर से मंगलवार को ऑफलाइन कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया.
मुजफ्फरपुर : एमआइटी के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल की ओर से मंगलवार को ऑफलाइन कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया. हाई टेक्नेक्स्ट इंजीनियरिंग एंड टेलिकॉम कंपनी की ओर से एम चक्रवर्ती व एचआर एम.अहमद कॉलेज परिसर में पहुंचे. एचआर ने जॉब प्रोफाइल, पैकेज व कंपनी के संबंधन में कॉलेज प्रशासन काे बताया. सबसे पहले लिखित परीक्षा ली गई. इसके बाद साक्षात्कार के आधार पर 26 स्टूडेंट्स का चयन किया गया. इसमें मैकेनिकल इंजीनियरिंग से 10, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग से आठ एवं इलेक्ट्रॉनिक्स कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग से आठ स्टूडेंट्स का चयन किया गया. इतना है पैकेज चयनित छात्रों को टेक्निकल साइट इंजीनियर के पद पर नियुक्त किया जायेगा. तीन महीने की ट्रेनिंग के दौरान 22,000 से 30,000 प्रति माह दिया जायेगा. इसके बाद छात्रों काे उनके परफार्मेंस के आधार पर 50 प्रतिशत तक वेतन में बढ़ोतरी की जायेगी. एमआइटी के प्राचार्य डॉ मिथिलेश कुमार झा ने चयनित छात्रों को बधाई दी. कहा कि छात्रों की उपलब्धि न केवल व्यक्तिगत उत्थान का प्रतीक है, बल्कि हमारे संस्थान की भी गरिमा बढ़ाता है. संस्थान के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट के प्रभारी प्रो. दीपक कुमार चौधरी ने सभी छात्रों को बधाई दी. कहा कि अगले महीने कई कंपनियां परिसर में प्लेसमेंट के लिये पहुंचेंगी. मौके पर प्रो.इरशाद आलम, प्रो.चेतना सागर, प्रो.विजय कुमार, प्रो.श्वेता आदि मौजूद थे.