शिक्षा विभाग ने BRABU से मांगी सभी विभागों के बैंक खाते की जानकारी
विश्वविद्यालय के कुलसचिव ने शिक्षा विभाग को रिपोर्ट भेजने के लिए सभी पीजी विभागों, अंगीभूत और संबद्ध अनुदानित कॉलेजों को पत्र भेजा है.
उच्च शिक्षा विभाग ने बीआरए बिहार विश्वविद्यालय (BRABU) में संचालित पीएल खाता और अन्य सभी बैंक खातों का विवरण मांगा है. उच्च शिक्षा निदेशक डॉ रेखा कुमारी ने इसको लेकर विश्वविद्यालय को पत्र भेजा है. कहा है कि संबंधित विभाग अपने यहां संचालित सभी बैंक खाते को अपडेट करा उसके आखिरी पृष्ठ की सत्यापित प्रति प्रस्तुत करेंगे. विश्वविद्यालय इसे समेकित कर शिक्षा विभाग को भेजेगा.
शिक्षा विभाग की ओर से कहा गया है कि दिए गए फॉर्मेट में बैंक खातों का संख्या, अंतिम अपडेट की तिथि, उपलब्ध कुल राशि, फिक्स डिपॉजिट के साथ इसका प्रमाणपत्र कुलपति के प्रतिहस्ताक्षर के साथ विभाग को भेजना है. विभाग की ओर से कहा गया है कि इस पत्र में दिए गए विवरण और रिपोर्ट के सभी बिंदुओं में उल्लेखित किए गए खाता के अतिरिक्त यदि कोई खाता संचालित होते पाया जाता है तो संबंधित संस्थान के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
विभाग ने कहा है कि सभी संस्थानों को मात्र दो बैंक खाता संचालित करने का निर्देश दिया गया था. इस पत्र का अनुपालन हुआ या नहीं इसका प्रतिवेदन भी कुलपति के प्रतिहस्ताक्षर के साथ उपलब्ध कराना होगा. विभाग ने यह भी कहा है कि चार जनवरी को ही पत्र भेजकर सभी विश्वविद्यालयों और बड़े महाविद्यालय के स्तर पर अभियंत्रण कोषांग का गठन करने को कहा गया था. इसकी रिपोर्ट भी मांगी गयी है.
सरकार की ओर से उपलब्ध करायी गयी राशि का देना होगा विवरण
शिक्षा विभाग की ओर से तलब रिपोर्ट में 22 बिंदुओं पर जबाव मांगा गया है. इसमें विश्वविद्यालय और अंगीभूत व घाटानुदानित कॉलेजों के शिक्षकों, कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के भुगतान के लिए राज्य सरकार की ओर से दी गयी राशि, इसके अतिरिक्त अन्य किसी भी फंड या योजना से उपलब्ध करायी गयी राशि का विवरण देना है.