17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षा विभाग ने मांगा विवि व विभागों के बैंक खाते का ब्योरा

शिक्षा विभाग ने मांगा विवि व विभागों के बैंक खाते का ब्योरा

मुजफ्फरपुर. उच्च शिक्षा विभाग ने बीआरएबीयू में संचालित पीएल खाता व अन्य सभी बैंक खातों का विवरण मांगा है. निदेशक डॉ रेखा ने इसको लेकर विश्वविद्यालय को पत्र भेजा है. कहा है कि संबंधित विभाग अपने यहां संचालित सभी बैंक के खाते को अपडेट कराने के बाद उसके आखिरी पृष्ठ की सत्यापित प्रति प्रस्तुत करेंगे. विवि इसे समेकित कर शिक्षा विभाग को भेजेगा. शिक्षा विभाग की ओर से कहा गया है कि दिए गए फॉर्मेट में बैंक खातों का संख्या, अंतिम अपडेट की तिथि, उपलब्ध कुल राशि, फिक्स डिपॉजिट के साथ इसका प्रमाणपत्र कुलपति के प्रतिहस्ताक्षर के साथ विभाग को भेज दें. विभाग की ओर से कहा गया है कि इस पत्र में दिए गए विवरण और रिपोर्ट की सभी बिंदुओं में उल्लेखित खाता के अतिरिक्त यदि कोई खाता संचालित होते पाया जाता है तो संबंधित संस्थान के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. विभाग ने कहा है कि सभी संस्थानों को मात्र दो बैंक खाताें को संचालित करने का निर्देश दिया गया था. इस पत्र का अनुपालन हुआ या नहीं, इसका प्रतिवेदन भी कुलपति के प्रतिहस्ताक्षर के साथ उपलब्ध कराना होगा. विभाग ने यह भी कहा है कि चार जनवरी को ही पत्र भेजकर सभी विश्वविद्यालयों व बड़े महाविद्यालय के स्तर पर अभियंत्रण कोषांग का गठन करने को कहा गया था. इसकी रिपोर्ट भी मांगी गयी है. सरकार से दी गयी राशि का देना होगा विवरण : शिक्षा विभाग की ओर से तलब रिपोर्ट में 22 बिंदुओं पर जबाव मांगा गया है. इसमें विवि व अंगीभूत व घाटानुदानित कॉलेजों के शिक्षकों, कर्मचारियों व पेंशनभोगियों के भुगतान के लिए राज्य सरकार की ओर से दी गयी राशि, इसके अतिरिक्त अन्य किसी भी फंड या योजना से उपलब्ध करायी गयी राशि का विवरण देना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें