अग्निवीर बहाली : रैली के लिए दंडाधिकारी और पुलिस पदाधिकारियों की हुई तैनाती

बहाली में आठ जिलों के अभ्यर्थी शामिल होंगे

By Prabhat Khabar News Desk | July 9, 2024 8:56 PM

मुजफ्फरपुर. सेना भर्ती बोर्ड की ओर से चक्कर मैदान में होने वाले अग्निवीर बहाली में आठ जिलों के अभ्यर्थी शामिल होंगे. इसको लेकर जिला प्रशासन की ओर से चक्कर मैदान से लेकर रेलवे स्टेशन, सरकारी बस पड़ाव व शहर के अन्य हिस्सों में जहां से अभ्यर्थियों का आवागमन होगा. वहां दंडाधिकारियों और पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. साथ ही पर्याप्त संख्या में पुलिस बल को भी वहां तैनात किया गया है. 10 से 24 जुलाई तक ये पदाधिकारी प्रतिनियुक्त स्थल पर कार्य करेंगे. चक्कर मैदान के पश्चिम और दक्षिण स्थित मंदिर मोड़ के पास, चक्कर मैदान के पास प्रतीक्षा के लिए जमा होने वाले और पंडाल के पास अभ्यर्थियों की निगरानी को लेकर, चक्कर मैदान के उत्तरी भाग, आरसीडी कार्यालय के सामने, प्रभात तारा स्कूल, सर्किट हाउस, इसीएचएस हाॅस्पिटल के पास, मैदान के पूर्वी भाग, पूर्व मंत्री सुरेश शर्मा के आवास के पास, माड़ीपुर पावर हाउस चौक, माड़ीपुर चौक, कटहीपुल, माड़ीपुर ओवरब्रिज के नीचे, रेलवे ट्रैक के किनारे, बटलर चौक, चक्कर मैदान में भर्ती कैंप और नियंत्रण कक्ष, चक्कर चौक, रेलवे क्रॉसिंग सर्किट हाउस रोड, माड़ीपुर ओवरब्रिज, रेलवे स्टेशन परिसर और सरकारी बस स्टैंड परिसर में भी पदाधिकारियों और पुलिस के जवानों की ड्यूटी लगायी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version