14.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

साहेबगंज :: शॉर्ट सर्किट से आठ घरों में लगी आग, लाखों का नुकसान

सरैया पंचायत के संग्रामपुर में सोमवार को बिजली के शॉर्ट सर्किट से आग लग गयी़ इसमें नौ घर और एक किराना दुकान जल गयी.

डेढ़ लाख नकद, दो बाइक, पांच साइकिल, एक ट्रैक्टर आदि जले साहेबगंज. सरैया पंचायत के संग्रामपुर में सोमवार को बिजली के शॉर्ट सर्किट से आग लग गयी़ इसमें नौ घर और एक किराना दुकान जल गयी. इसमें जगत राय, शशि रंजन कुमार, मुकेश कुमार, भाग्य नारायण राय, यादव लाल राय, कमलेश कुमार, भरत राय, पुनीत राय व देवन राय के घर एवं बबलू कुमार की किराना दुकान शामिल है. आग बुझाने के दौरान शशि रंजन कुमार की पत्नी रिंकू देवी झुलस गयी. एक भैंस भी झुलस गयी. सूचना पर पहुंचे अग्निशमन दल ने ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया. अगलगी में डेढ़ लाख रुपये, एक ट्रैक्टर, दो बाइक, पांच साइकिल, चार बकरियां, आभूषण, अनाज, कपड़ा व बर्तन समेत लाखों रुपये की संपत्ति के नुकसान का दावा किया गया. पंसस टुना यादव व उप प्रमुख के पति सरोज ठाकुर ने अग्निपीड़ितों से मिलकर सभी सरकारी सहायता दिलाने का भरोसा दिलाया. चूल्हे से निकली चिंगारी ने मचायी तबाही जगदीशपुर पंचायत के धर्मपुर राम में चूल्हे से निकली चिंगारी से जितेंद्र राय व मुन्ना दास के घर जल गये. अग्निशमन दल ने ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पा लिया. इसमें 22 हजार रुपये, साइकिल, अनाज, कपड़ा, बर्तन समेत डेढ़ लाख रुपये की संपत्ति के नुकसान का दावा किया गया. मुखिया पति भरत गुप्ता ने सभी पीड़ितों को सरकारी सहायता दिलाने का भरोसा दिलाया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें