मिश्रौलिया गांव स्थित घर में सोया था बच्चा, मोबाइल भी ले गये अपहर्ता दो लाख मांगी फिरौती, मोबाइल लोकेशन के आधार पर की गयी कार्रवाई पुलिस की सख्ती देख पूसा स्टेशन के पास बच्चे को छोड़कर भागे बदमाश प्रतिनिधि, सकरा थाना क्षेत्र के मिश्रौलिया गांव से रविवार की रात अपहृत आठ महीना के बच्चे को पुलिस ने दो घंटे में ही बरामद कर लिया़ वहीं अपहर्ता अंधेरा का लाभ उठाकर भाग निकले. पुलिस ने बच्चे को सकरा थाना लायी और उसकी मां को बुलाकर बच्चा सौंप दिया. बताया गया कि मिश्रौलिया गांव में रविवार की रात अपहर्ता सुरेंद्र राय के घर में घुस गये और मां के साथ सो रहे आठ महीने के सुरेंद्र राय के पुत्र का अपहरण कर लिया. साथ ही गृहस्वामी का मोबाइल भी लेकर चला गया़ अपहर्ता ने गृहस्वामी के मोबाइल से ही फोन कर बताया कि उसके बच्चे का अपहरण कर लिया गया है. दो लाख रुपये फिरौती देने पर बच्चे को मुक्त किया जायेगा. फोन आने के साथ ही परिवार में कोहराम मच गया. लोगों ने मामले की सूचना सकरा थानाध्यक्ष राजू पाल को दी गयी. वहीं सूचना 112 पुलिस टीम को भी दी गयी़ सूचना के बाद थानाध्यक्ष ने पुलिस बल के साथ घेराबंदी की और अपहर्ता द्वारा फोन किये गये मोबाइल टावर लोकेशन के आधार पर उसका पीछा किया. पुलिस को देखकर अपहर्ता बच्चे को ढोली रेलवे स्टेशन के पास छोड़कर फरार हो गये. थानाध्यक्ष राजू पाल ने बताया कि इस संबंध में अभी तक अपहृत के परिजन ने थाना में आवेदन नहीं दिया है. आवेदन मिलने पर केस दर्ज कर कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है