Loading election data...

Education News :सरकारी स्कूलों में सुविधा देने में खर्च होंगे ₹ 83 करोड़

Education News जिले के सरकारी स्कूलों में बच्चों को बेहतर माहौल व शैक्षणिक सुविधाएं मिलेंगी. डीएम सुब्रत कुमार सेन ने 83 करोड़ रुपये की 2789 योजनाओं के क्रियान्वयन को मंजूरी दी है.

By Prabhat Khabar News Desk | September 6, 2024 8:26 PM

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर जिले के सरकारी स्कूलों में बच्चों को बेहतर माहौल व शैक्षणिक सुविधाएं मिलेंगी. डीएम सुब्रत कुमार सेन ने 83 करोड़ रुपये की 2789 योजनाओं के क्रियान्वयन को मंजूरी दी है. इससे स्कूलों में शिक्षा में गुणात्मक सुधार के साथ ही भौतिक सुविधाओं में सुधार आएगा. समाहरणालय सभागार में बैठक हुई. इसमें डीएम ने भवन निर्माण, विद्युत विभाग व स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन के कार्यपालक अभियंता को मानक व गुणवत्ता के अनुरूप कार्य जल्द पूरा करा लेने के निर्देश दिये हैं. उन्होंने संबंधित स्कूलों के लिए स्वीकृत योजनाओं का प्राक्कलन तैयार कर जल्द निविदा निकालते हुए ससमय काम करने को कहा. प्राथमिक, मध्य, माध्यमिक, उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में आवश्यकता के अनुरूप नये शौचालय बनाने, शौचालयों की मरम्मती, नये किचेन शेड, पुराने की मरम्मत, विद्यालयों में विद्युतीकरण, पेयजल की सुविधा, अतिरिक्त वर्ग कक्ष का निर्माण होंगे. इसके लिए स्कूलों में असैनिक कार्य की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए कार्य का चयन तथा प्राथमिकता का निर्धारण किया गया है. डीएम की अध्यक्षता में समिति का गठन डीएम ने डीडीसी व शिक्षा विभाग के नोडल पदाधिकारी सह डीआरडीए डायरेक्टर को संबंधित अधिकारियों के साथ साप्ताहिक समीक्षा बैठक में नियमित निगरानी करते हुए जल्द काम करा लेने को कहा. इसके अलावा डीएम की अध्यक्षता में समिति का भी गठन किया गया है जिसमें जिला शिक्षा पदाधिकारी सदस्य सचिव, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी प्रारंभिक शिक्षा, सर्व शिक्षा अभियान व बिहार शिक्षा परियोजना के कार्यपालक अभियंता सदस्य के रूप में शामिल हैं. समाहरणालय में सेंट्रलाइज्ड एसीयुक्त ऑडिटोरियम बनाना मंजूर समाहरणालय परिसर में दस करोड़ की लागत से ऑडिटोरियम के निर्माण की मंजूरी डीएम ने दी. पांच सौ व्यक्तियों के बैठने की क्षमता इसमें होगी. ऑडिटोरियम आवश्यक सुविधाओं से युक्त बनाया जायेगा. जिसमें सेंट्रलाइज्ड एसी, फर्नीचर, गार्ड रूम, गेट व परिसर के सौंदर्यीकरण का ध्यान रखा गया है. इसके लिए भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता को प्राक्कलन के अनुरूप गुणवत्तापूर्ण कार्य शीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया. बैठक में डीडीसी श्रेष्ठ अनुपम, डीआरडीए डायरेक्टर संजय कुमार, डीइओ अजय सिंह तथा भवन निर्माण विभाग, बिजली विभाग, स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन के कार्यपालक अभियंता उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version