प्रतिनिधि, कुढ़नी तुर्की थाना क्षेत्र के बाकरपुर में घरेलू विवाद में गुरुवार की रात छोटे भाई ने बड़े भाई भोला मंडल (35) के सिर पर रॉड से हमला कर दिया़ गंभीर रूप से घायल भोला मंडल की शुक्रवार की सुबह मौत हो गयी. इसके बाद घर में चीख-पुकार मच गयी़ घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी. वहीं तुर्की थानाध्यक्ष प्रमोद सिंह दल-बल के साथ बाकरपुर पहुंचे और घटना की छानबीन की़ परिजनों ने पुलिस को बताया कि गुरुवार की दोपहर तीन बजे से ही दोनों भाई भोला मंडल व सोनू मंडल की पत्नियों के बीच घरेलू बात को लेकर कहासुनी हो रही थी़ देर शाम दोनों भाइयों के घर लौटने पर दोनों की पत्नियों ने एक-दूसरे की शिकायत अपने-अपने पति से की. इसके बाद देर रात दोनों भाई अपनी-अपनी पत्नी की बातों में आकर बहस करने लगे, जो धीरे-धीरे हिंसा में बदल गया. इसी बीच आक्रोशित छोटा भाई ने भोला मंडल के सिर पर रॉड से ताबड़-तोड़ हमला कर दिया, जिससे भोला का सिर फट गया और पूरा शरीर खून से लथपथ हो गया. भोला मंडल मजदूरी करता था, जिससे गरीबी के कारण उसे आसपास में ही इलाज कराया गया. उसके सिर दर्जनों टांके लगाये गये. इसके बाद उसे घर पर ले जाया गया. कुछ देर बाद उसे नींद आ गयी, लेकिन सुबह जगा नहीं. मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया़ वहीं घटना के बाद से आरोपी सोनू और उसकी पत्नी घर छोड़कर फरार है. पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया, जिसके बाद का गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार कर दिया गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि आरोपी दंपती की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. मृतक के परिजन से आवेदन लेकर आगे की कार्रवाई की जायेगी. ————- पति की मौत के बाद पत्नी ने खोया सुध-बुध पति भोला मंडल की मौत से सदमे में आई पत्नी सोनी देवी अपना सुधबुध खो बैठी. वह पति के शव को छोड़कर बाहर दरवाजे पर बैठी रही. वह न तो रो रही थी और न ही कुछ बोल रही थी. दरवाजे पर जुटी भीड़ को एकटक निहारती रही. उसे समझ नहीं आ रहा था कि लोगों की भीड़ क्यों जुट रही है़ वह सिर्फ इतना ही बोल रही थी कि हमरा यहां सब काहे आयल है. हम्मर पति त जिंदा है. हम्मर सब फोटो काहे खीच रहल है. पुलिस कहेला आयल है. पूरी तरह सुध-बुध खोई पत्नी बदहवास थी और कई लोग उसकी स्थिति देख फफक पड़े़
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है