निर्देश के मुताबिक वाहन पड़ोसी जिले से होंगे टैग
सभी प्रमंडलीय आयुक्त व जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम को लिखा पत्रमुजफ्फरपुर.
लोकसभा चुनाव में वाहनों के मूवमेंट की मॉनीटरिंग प्रमंडलीय आयुक्त करेंगे. वहीं ऐसे जिले जिन्हें पास के जिलों से वाहन आवंटित होंगे, वहां के जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम का यह दायित्व होगा कि वह संबंधित पदाधिकारी के साथ ईंधन, पुलिस बल चालक – खलासी आदि को अग्रिम भुगतान के लिए पर्याप्त राशि संबंधित जिलों को समय से भेज दें. जिससे वाहन प्राप्त करने में परेशानी नहीं हो. परिवहन विभाग के सचिव ने सूबे के सभी प्रमंडलीय आयुक्त व जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम, डीटीओ को दिशा निर्देश जारी किया है.
जरूरत के अनुसार कर सकेंगे फेरबदल
पर्याप्त संख्या में वाहनों की उपलब्धता को लेकर प्रथम दो चरण के लिए विभाग द्वारा उनके आसपास के जिलों को वाहन उपलब्ध कराने को जोड़ा है, जिन जिलों को अन्य जिलों से वाहन आवंटित होगा. आवंटन वितरण में वह आवश्यकता अनुसार परिमार्जन कर सकते हैं, लेकिन जहां भी परिवर्तन से दूसरा प्रमंडल प्रभावित होता है तो पहले उक्त प्रमंडल के आयुक्त से समन्वय करेंगे और स्थिति की सूचना परिवहन विभाग को देंगे. किशनगंज को दरभंगा से, पूर्णिया स्वत:, कटिहार को पूर्णिया व दरभंगा से, कटिहार को पूर्णिया व दरभंगा से, भागलपुर को बेगूसराय से, बांका को मुंगेर व जमुई से वाहन उपलब्ध होगा.