Loading election data...

जिले में चार चरण में 299 पैक्स का चुनाव, अधिकारियों को दी ट्रेनिंग

जिले में चार चरण में 299 पैक्स का चुनाव, अधिकारियों को दी ट्रेनिंग

By Prabhat Khabar News Desk | October 24, 2024 12:15 AM

मुजफ्फरपुर.

राज्य स्तर पर कुल पांच चरणों में पैक्स का चुनाव होना है, जिसमें मुजफ्फरपुर जिला अंतर्गत चार चरण में चुनाव होंगे. इसके लिए तैयारी शुरू हो गयी है. स्वतंत्र निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने के लिए बुधवार को तिरहुत दरभंगा एवं सारण प्रमंडल के डीडीसी, एसडीओ,डीसीओ, बीडीओ, बीसीओ, उप निर्वाचन पदाधिकारी, डीआइओ आदि का प्रशिक्षण समाहरणालय सभागार के ऊपरी तल पर दिया गया. मौके पर डीडीसी श्रेष्ठ अनुपम मौजूद थे. प्रशिक्षण देने के लिए राज्य निर्वाचन प्राधिकार के द्वारा नामित मास्टर ट्रेनर कुमार शांत रक्षित और दो अन्य पदाधिकारी प्रतिनियुक्त किए गए थे. प्रशिक्षण के दौरान अधिकारियों को स्वच्छ मतदाता सूची का निर्माण, नामांकन की प्रक्रिया, मतदान की प्रक्रिया , मतगणना की प्रक्रिया, स्ट्रांग रूम की तैयारी आदि बिंदुओं की जानकारी दी गयी. प्रथम सत्र में मुजफ्फरपुर वैशाली एवं शिवहर के अधिकारियों का प्रशिक्षण हुआ तथा द्वितीय सत्र में पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण तथा गोपालगंज के अधिकारियों का प्रशिक्षण दिया गया. मुजफ्फरपुर जिला अंतर्गत 299 पैक्स का चुनाव होगा.राज्य स्तर पर कुल पांच चरणों में पैक्स का चुनाव होना है. जिसमें मुजफ्फरपुर जिला अंतर्गत चार चरण में चुनाव होंगे. 26 नवंबर को बोचहा, गायघाट, कटरा एवं औराई29 नवंबर को मड़वन, सरैया, पारु एवं कुढ़नी

1 दिसंबर को मीनापुर, कांटी,मोतीपुर एवं साहेबगंज

3 दिसंबर को मुसहरी, मुरौल,बंदरा एवं सकरा

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version