शिक्षक प्रतिनिधियाें के चुनाव के लिए 12 दावेदाराें ने नामांकन पत्र किया दाखिल
बीआरएबीयू के सीनेट के 15 पदाें के लिए होगा चुनाव
मुजफ्फरपुर. सीनेट में शिक्षक प्रतिनिधियाें के चुनाव के लिए तीसरे दिन 12 दावेदाराें ने नामांकन पत्र दाखिल किया. वहीं अलग-अलग कैटेगरी के 11 शिक्षकाें ने नामांकन फाॅर्म लिया है. पहले 7 शिक्षकाें ने नामांकन पत्र दाखिल किया है. रिकॉर्ड के तहत दाे दिनाें में ग्रुप ए पीजी विभाग से केवल एक नामांकन पत्र दाखिल हुआ है. इस कैटेगरी में 3 पद है, शुक्रवार काे नामांकन पत्र लेने व जमा करने के लिए अंतिम दिन है. बीआरएबीयू के सीनेट के 15 पदाें के लिए चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. रजिस्ट्रार कार्यालय में नामांकन पत्र दाखिल हाे रहा है. इसकाे लेकर दिनभर प्रशासनिक भवन में गहमा-गहमी बनी रही. बताया जा रहा है कि शुक्रवार काे अंतिम दिन अधिक नामांकन हाेगा. तीन कैटेगरी में 15 पदाें पर चुनाव हाेना है. ग्रुप ए यानी पीजी विभाग से तीन प्रतिनिधि चुने जाएंगे. गुरुवार काे इसके लिए नामांकन पत्र दाखिल हुआ. इसके अलावा ग्रुप बी अंगीभूत काॅलेजाें के 9 पदाें के लिए 11 नामांकन हुआ है, जबकि ग्रुप सी संबद्ध काॅलेजाें के 3 पदाें के लिए 7 नामांकन हुआ है. 23 सितंबर काे मुजफ्फरपुर सहित 14 जिलाें में मतदान हाेगा, जबकि 25 सितंबर काे मतगणना के बाद परिणाम की घाेषणा हाेगी. बता दें कि 30 अगस्त तक नामांकन पत्र दाखिल करने का समय दिया गया है. वहीं 31 अगस्त काे स्क्रूटनी हाेगी. दो सितंबर काे नाम वापसी के लिए समय दिया गया है, जिसके बाद 3 सितंबर काे उम्मीदवाराें की फाइनल सूची प्रकाशित की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है