लक्ष्मी चौक मरीन ड्राइव रोड में ट्रक की ठोकर से बिजली का पोल क्षतिग्रस्त, दोपहर तक बंद रही बिजली

लक्ष्मी चौक मरीन ड्राइव रोड में ट्रक की ठोकर से बिजली का पोल क्षतिग्रस्त, दोपहर तक बंद रही बिजली

By Prabhat Khabar News Desk | October 16, 2024 1:24 AM
an image

:: पूर्व मेयर सुरेश कुमार ने घटना की दी जानकारी, दोपहर तक बिजली को बाधित रख कंपनी ने दूसरे पोल पर शिफ्ट किया तार

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर

लक्ष्मी चौक मरीन ड्राइव रोड में मंगलवार की सुबह बिजली के लोहा वाले पोल में ट्रक ने धक्का मार दिया. इससे पोल क्षतिग्रस्त हो गया. लेकिन, संयोग अच्छा था कि पोल के ऊपर खींचा गया तार नहीं टूटा. इससे बड़ी घटना-दुर्घटना टल गयी. सूचना के बाद बिजली कंपनी ने आनन-फानन में इलाके की बिजली काट क्षतिग्रस्त पोल को ठीक करने में जुट गयी. इससे दोपहर तक इलाके की बिजली गुल रही. लोग बिजली पानी के लिए परेशान रहें. वहीं, धक्का मारने वाला ट्रक को लेकर चालक फरार होने में सफल रहे. पूर्व मेयर सुरेश कुमार ने कहा कि काफी दिनों से वे जिलाधिकारी से लेकर बिजली कंपनी के इंजीनियर को पत्र लिख सड़क पर खड़ी बिजली पोल को हटाने की मांग कर रहे थे. लेकिन, कोई सुनवाई नहीं हुई. मंगलवार की सुबह लगभग सात बजे 16 चक्के वाले ट्रक से धक्का लगा. इस कारण पोल क्षतिग्रस्त हो गया है. दोपहर तक लाइन को बंद कर तार को दूसरे पोल पर शिफ्ट कर दिया गया है. हालांकि, पोल अभी तक नहीं हटा है. इससे इस रास्ते में घटना-दुर्घटना की आशंका अभी भी बनी हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Muzaffarpur Hindi News : यहां मुजफ्फरपुर से जुड़ी हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर

Exit mobile version