धान के खेत में गिरा बिजली का तार, करेंट लगने से किसान की मौत
हथौड़ी थाना क्षेत्र के सहिला बल्ली टोले पचगछिया गांव में बुधवार की सुबह धान के खेत में गिरे बिजली तार की चपेट में आने से किसान की मौत हो गयी़ इसके बाद गांव में अफरातफरी का माहौल हो गया़
सहिला बल्ली टोले पचगछिया गांव में तार गिरने से खेत में फैला था करेंट घटना के बाद लाया गया एसकेएमसीएच, डाॅक्टर ने किया मृत घोषित प्रतिनिधि, हथौड़ी थाना क्षेत्र के सहिला बल्ली टोले पचगछिया गांव में बुधवार की सुबह धान के खेत में गिरे बिजली तार की चपेट में आने से किसान की मौत हो गयी़ इसके बाद गांव में अफरातफरी का माहौल हो गया़ लोग आनन-फानन में उसे एसकेएमसीएच ले गये, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया़ घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया़ पिता चन्द्रेश्वर राय ने बताया कि मेरा पुत्र रामदरश राय (35) सुबह 10 बजे अपने दरवाजे पर बैठा हुआ था. उसे गांव के युवक ने बताया कि तुम्हारे धान के खेत में तार टूटकर गिरा हुआ है. किसी बिजली मिस्त्री को बुलाकर ठीक करवा लो, नहीं तो कोई अनिष्ट हो सकता है. इसके बाद पुत्र अपने खेत पर गया, तो 220 वोल्ट का खुला (नंगा) तार गिरा था और पूरे खेत में करेंट फैला हुआ था़ मेरा पुत्र खेत में जैसे ही अपना पैर बढ़ाया तो करेंट लगने से गिर पड़ा. बताया कि हाल में ही धान की फसल का पटवन किया गया था, जिससे पूरे खेत में नमी बनी हुई थी, जिससे पूरे खेत में करेंट फैला हुआ था. मेरा पुत्र खेत में करेंट होने की बात समझ नहीं पाया, जिससे वह खेत में ही गिर पड़ा. उसके बाद स्थानीय लोगों के सहयोग से उसे इलाज के लिए एसकेएमसीएच ले जाया गया, जहां डाॅक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. पीड़ित परिवार की ओर से मेडिकल में बयान दर्ज कराया गया है. उसके आधार पर पुलिस कार्रवाई कर रही है़ वहीं घटना से परिवार में मातम का माहौल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है