हाइटेंशन तार पर काम कर रह बिजली मिस्त्री झुलसा, एसकेएमसीएच में भर्ती
हाइटेंशन तार पर काम कर रह बिजली मिस्त्री झुलसा, एसकेएमसीएच में भर्ती
:: मुसहरी थाना क्षेत्र के गंगापुर मोड़ का मामला मुशहरी. बिजली विभाग की लापरवाही से द्वारिकानगर पावर ग्रिड से चंदवारा फीडर को हो रही बिजली आपूर्ति के हाइटेंशन तार पर चढ़ कर काम कर रहा बिजली मिस्त्री पोल पर ही झुलस गया. तेज आवाज होने पर लोग दौड़े. मौके पर भारी भीड़ जुट गयी. सूचना मिलते ही मुसहरी थानाध्यक्ष रंजीत कुमार गुप्ता मौके पर पहुंचे. उन्होंने मुसहरी विद्युत विभाग के कनीय अभियंता राकेश कुमार भारती को फोन कर ग्रिड से बिजली कटवायी. मौके पर लगे जाम को खाली करवाया. जानकारी मिलते ही चंदवारा फीडर के कई मानव बल, सुपरवाइजर मौके पर पहुंचे. घायल मिस्त्री की पहचान चंदवारा फीडर के मानव बल चंदन कुमार के रूप में हुई है. मानव बल विपिन कुमार ने बताया कि चंदवारा फीडर के 33 हजार के लाइन में कुछ खराबी थी. इस कारण तार को टाइट किया जा रहा था. अन्य मानव बल भी काम कर रहे थे. शट डाउन था. पता नहीं कैसे बिजली आपूर्ति हुई. चंदन को झटका लगा. वह झुलस गया. मौके पर पहुंचे कई मानव बल चंदवारा के सुपरवाइजर एजाज अहमद पर जमकर बरस पड़े. उनलोगों ने कहा कि मानव बल को कोई सुरक्षा नहीं दी जाती है. उसके जान के साथ खिलवाड़ किया जाता है. सरकार और विभाग कोई सुख सुविधा उपलब्ध नहीं करवाती है. उसके बाद लोगों ने समझा बुझाकर शांत करवाया. फिर कई मानव बल ऊपर चढ़कर गमछा और रस्सा के सहारे घायल मानव बल चंदन को नीचे उतारा. मुसहरी पीएचसी में प्राथमिक चिकित्सा के बाद एसकेएमसीएच रेफर कर दिया गया. चंदन का दाहिना भाग पूरा झुलस गया था. वह दर्द से चिल्ला रहा था. कनीय अभियंता राकेश कुमार भारती ने बताया की सभी फीडर के 33000 के लाइन की मरम्मत की जा रही थी. घटना वाला 33 हजार का तार चंदवारा फीडर का है. उसमें उन्होंने बिजली आपूर्ति से अनभिज्ञता जाहिर करते हुए कहा कि रिटर्निंग अर्थिंग लगने से ऐसा हादसा हुआ है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है