Loading election data...

सकरी सरैया में आइटीआइ की छत से गिरकर बिजली मिस्त्री की मौत, हंगामा

तुर्की थाना क्षेत्र के सकरी-सरैया चौक स्थित एक आइटीआइ के वर्कशॉप की छत से गिरे बिजली मिस्त्री की मौत हो गयी. घटना 22 अगस्त को दोपहर में हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | August 26, 2024 9:37 PM

परिजन ने टेंट संचालक समेत छह लोगों पर दर्ज करायी हत्या की प्राथमिकी 22 अगस्त को गिरा था प्रिंस, शनिवार रात शव से बदबू आने पर चला पता प्रतिनिधि, कुढ़नी तुर्की थाना क्षेत्र के सकरी-सरैया चौक स्थित एक आइटीआइ के वर्कशॉप की छत से गिरे बिजली मिस्त्री की मौत हो गयी. घटना 22 अगस्त को दोपहर में हुई. मृत प्रिंस कुमार (25) तुर्की थाना क्षेत्र के ही बरकुरवा का रहनेवाला था. एस्बेस्टस की छत से गिरकर प्रिंस का शव वर्कशॉप में पड़ा रहा. वर्कशॉप में ताला लगे होने के कारण भी घटना का पता नहीं चल सका. परिजन ने लापता होने की प्राथमिकी भी दर्ज करायी थी और खोजबीन में जुटे थे. इसी बीच रविवार की देर रात शव से दुर्गंध आने पर आसपास के दुकानदार खोजते-खोजते वर्कशॉप तक पहुंच गये, जब खोला गया तो वर्कशॉप के अंदर फर्श पर प्रिंस का शव मिला. इसके बाद सूचना पर परिजन और पुलिस मौके पर पहुंची. शव को देख परिजन और ग्रामीण हंगामा करने लगे. आक्रोशित लोग चौक स्थित एक मुखिया प्रतिनिधि की मिठाई दुकान में तोड़फोड़ करने लगे. इसकी सूचना पर सकरी के भी बड़ी संख्या में ग्रामीण पहुंचे. दुकान पर तोड़फोड़ करने को लेकर सकरी के ग्रामीणों व मृतक पक्ष के लोगों में हाथापाई होने लगी. इसकी सूचना पर एसडीपीओ पश्चिमी दो एसी ज्ञानी मनियारी फकुली और कुढ़नी थाना के साथ पहुंचे. ग्रामीणों के साथ पुलिस अधिकारी ने प्रिंस पक्ष के लोगों को समझाया, लेकिन नहीं माने़ इसके बाद सकरी के ग्रामीणों ने पुलिस की मदद से रात करीब तीन बजे सभी को खदेड़कर भगा दिया. तब जाकर तुर्की थाना की पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. सोमवार की दोपहर पहुंची एफएसएल की टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य संग्रह कर साथ ले गयी. मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर प्रिंस बिजली का कर रहा था काम तुर्की थाना के निर्माणाधीन भवन का 22 अगस्त को उद्घाटन होना था. सभी मुख्यमंत्री के आगमन के इंतजार में थे. मुख्यमंत्री के आने से पूर्व बिजली का काम करने के लिए प्रिंस वर्कशॉप पर चढ़ा था. इसी बीच एस्बेस्टस के टूटने से प्रिंस गिर पड़ा, जिससे मौत हो गयी़ वहीं मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर सकरी के रामसकल सिंह टेंट और बिजली लगाने का काम करवा रहा था. प्रिंस रामसकल के टेंट में काम करता था. मुख्यमंत्री का कार्यक्रम संपन्न होने के बाद जेनरेटर का तार खोलने के लिए एस्बेस्टस पर चढ़ा था, जिसके बाद घटना हुई़ टेंट संचालक समेत छह लोगों पर हत्या की प्राथमिकी पिता मिंटू राम ने साजिश के तहत पुत्र प्रिंस को अगवा कर हत्या करने की प्राथमिकी सोमवार को तुर्की थाने में दर्ज करायी है. एस-एसटी एक्ट भी लगाया गया है. प्राथमिकी में टेंट हाउस संचालक रामसकल सिंह, राजेंद्र साह के पुत्र विक्रम कुमार, बलबीर सिंह के पुत्र सुमन कुमार, सुयनिंदन सिंह के पुत्र राहुल कुमार, गरीबनाथ सिंह के पुत्र कौशल कुमार एवं चंदन कुमार सिंह को नामजद किया गया है. इधर, तुर्की थानाप्रभारी प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि प्रिंस की मौत वर्कशॉप की छत से गिरने से हुई है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत के कारणों का पता चलेगा. मृतक के पिता के आवेदन पर टेंट संचालक समेत छह लोगों पर हत्या की प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version