नाई की दुकान चलाने वाले को भेजा 27 लाख का बिजली बिल

मुस्तफागंज बाजार पर नाई की दुकान चलाने वाले विनय कुमार को बिजली विभाग ने 27 लाख रुपये का विद्युत विपत्र भेजा है. विभाग के इस कारनामे से विनय का परिवार सदमे में है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 30, 2024 10:03 PM

स्मार्ट मीटर में गड़बड़ी होने की शिकायत करने पर भी समस्या का निदान नहीं मीनापुर: मुस्तफागंज बाजार पर नाई की दुकान चलाने वाले विनय कुमार को बिजली विभाग ने 27 लाख रुपये का विद्युत विपत्र भेजा है. विभाग के इस कारनामे से विनय का परिवार सदमे में है. उसने तीन रोज पहले विभागीय अधिकारियों को आवेदन देकर स्थिति से अवगत करा दिया है़ साथ ही स्मार्ट मीटर में गड़बड़ी होने की शिकायत की है. नाई का सैलून मुस्तफागंज बाजार पर अवस्थित है. उसका बिल प्रत्येक महीना 200 से 500 रुपये के बीच आता है. उसके यहां 3112 रुपये 89 पैसा विभाग का पिछला बकाया है. बावजूद 27 लाख दस हजार 618 रुपये का बिल भेज दिया गया है. पीड़ित दुकानदार ने बताया कि दुकान में एक-दो बल्ब व एक फैन चलाते है़ं इसके बावजूद इतने का बिल आना मेरे समझ से पड़े है़ बिल आने पर पहले जेइ से संपर्क किया तो उन्होंने रामदयालु जाकर शिकायत करने की बात है़ 27 जून को रामदयालु में शिकायत करने के बाद भी समस्या का निदान नहीं किया गया है़ ऐसे में दुकान में बिजली बंद है़ इस भीषण गर्मी में बिजली नहीं होने का असर व्यसाय पर पड़ रहा है़

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version