मेंटेनेंस को लेकर मेडिकल ग्रिड के आधा दर्जन फीडर की बंद रहेगी बिजली
विंटर मेंटेनेंस को लेकर एसकेएमसीएच स्थित मेडिकल ग्रिड से सुबह 11 से दोपहर 3 बजे तक 33 केवीए बेरई, एसकेएमसीएच, बाजार समिति, बोचहां व कटरा फीडर की बिजली आपूर्ति बंद रहेगी.
मुजफ्फरपुर.विंटर मेंटेनेंस को लेकर एसकेएमसीएच स्थित मेडिकल ग्रिड से सुबह 11 से दोपहर 3 बजे तक 33 केवीए बेरई, एसकेएमसीएच, बाजार समिति, बोचहां व कटरा फीडर की बिजली आपूर्ति बंद रहेगी. इस कारण शहरी क्षेत्र से पुल के उत्तरी जीरोमाइल, अहियापुर, शेखपुर, बोचहां, गायघाट, औराई आदि इलाकों की बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी. विंटर मेंटेनेंस के काम को लेकर मेडिकल ग्रिड से सुबह 9 से 11 बजे तक 33केवीए सीआरपीएफ, शंकरपट्टी, पानापुर, मीनापुर की बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी. इस कारण सीआरपीएफ कैंप, मीनापुर, पानापुर फीडर से जुड़े दर्जनों ग्रामीण इलाकों की बिजली आपूर्ति बंद रहेगी. विद्युत आपूर्ति प्रशाखा भगवानपुर के अंतर्गत सुबह 10 बजे से 12 बजे तक तक 11 केवीए बीबीगंज, फर्दोगोला फीडर की बिजली मेंटेनेंस के लिए बंद रहेगी. इस कारण फीडर से जुड़े नंदपुरी, श्री राम नगर, अल्कापुरी, सर गणेशदत नगर, शिव नगर, फर्दोगोला, चैनपुर, फतेहपुर आदि इलाको की बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है