वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर
श्रावणी मेला की तैयारी के बाबत बिजली कंपनी ने तेजी से काम करना शुरू कर दिया है. पोल से तार के जंजाल को हटाने के लिए जेनरेटर संचालक व इंटरनेट संचालकों को निर्देश दिये हैं. दो दिन में अगर तार वे नहीं हटाते हैं तो कंपनी इन्हें हटा देगी. ढीले तार को ऊंचा करने के लिए बिजली के पोल लगाने का काम शुरू हो गया है. मंगलवार को बारिश के मौसम में सड़क किनारे खुदाई कर गाड़ने का काम चल रहा था.
शहरी क्षेत्र में रामदयालु से लेकर गरीब स्थान मंदिर तक कांवरिया पथ व मंदिर के आसपास की गलियों में बिजली को दुरुस्त करने का काम चल रहा है. इस मार्ग में पड़नेवाले सभी ट्रांसफॉर्मर के मेंटेनेंस का काम दस जुलाई से पहले पूरा करने का अल्टीमेटम सभी जेई को दे दिया गया है. इसके अलावा जहां भी तार में कटिंग है उसे बदलने को कहा गया है. रामदयालु सिंह कॉलेज, ओरियंट क्लब मैदान, जिला स्कूल आदि जगहों पर कांवरियों की अधिक भीड़ होती है. ऐसे में उन जगहों के आसपास विशेष रूप से बिजली पोल को दुरुस्त करने के निर्देश दिये गये हैं. इस मार्ग में पड़नेवाले सभी ट्रांसफॉर्मर के लोड जांचने के निर्देश दिये हैं. ताकि आवश्यकतावाली जगहों पर अलग से ट्रांसफॉर्मर लगाये जा सकें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है