बिजली की खपत बढ़ी, 275 मेगावाट के पार

Electricity consumption increased

By Prabhat Khabar News Desk | April 26, 2024 12:23 AM

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर : गर्मी की तपीश बढ़ने के साथ बिजली खपत में तेजी आयी है. जिले की बिजली खपत 250 मेगावाट को पार कर गयी, जिले का लोड 277 मेगावाट के करीब पहुंच गया. बीते चार पांच दिनों में बिजली की खपत में करीब 50 मेगावाट तक की खपत बढ़ी है. ज्यों ज्यों गर्मी बढ़ रही है उसके साथ खपत भी बढ़ रही है. पिछले साल बिजली का अधिकतम लोड मई – जून महीने में करीब 300 मेगावाट के करीब पहुंचा था. बताते चले कि बिजली का पिक आवर शाम के पांच बजे से रात के साढ़े ग्यारह बजे के बीच रहता है. रात के ग्यारह से साढ़े ग्यारह बजे के बाद जब लोग सोते है बिजली की खपत में कमी आनी शुरू होती है. बिजली आवंटन में अभी कोई कटौती नहीं है. जिले में चार ग्रिड है इसमें दो सुपर ग्रिड मोतीपुर व मुशहरी में और दो ग्रिड सब स्टेशन रामदयालु और एसकेएमसीएच है. चारों ग्रिड को फूल लोड बिजली का आवंटन है. शहर में 70 प्रतिशत इलाके में रामदयालु व एसकेएमसीएच ग्रिड और 30 प्रतिशत बिजली शहर में मुशहरी ग्रिड से आपूर्ति होती है. इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में इन चारों ग्रिड से बिजली आपूर्ति होती है. लोड बढ़ने के साथ बिजली की आंख मिचौनी भी बढ़ी

गर्मी बढ़ने के साथ बिजली की खपत में तेजी के साथ बिजली का फॉल्ट भी काफी बढ़ा है. वहीं बिजली ट्रिपिंग की समस्या भी बढ़ी है. शहर के कई इलाकों में सुबह से शाम तक बिजली की ट्रिपिंग की खूब समस्या है. इसमें सिकंदरपुर, अखाड़ाघाट रोड, शेखपुर, बैरिया, चांदनी चौक, पुराना मोतिहारी रोड, भगवानपुर, बीबीगंज, रेवा रोड, मुशहरी रोड से सटे क्षेत्र आदि जगहों पर बिजली की खूब कट रही है. वहीं सबसे अधिक फॉल्ट ट्रांसफॉर्मर के एलटी लाइन के फ्यूज के हो रहे है. इसके अलावा जंफर कटने, एचटी लाइन का फ्यूज उड़ने, पेड़ की डाली सटने से शॉट लगने से बिजली आपूर्ति बाधित हो रही है.

इस्लामपुर में बिजली के तार में लगी आग

इस्लामपुर लहठी मंडी के पास बिजली के तार में गुरुवार की शाम अचानक आग लगने से अफरा तफरी मच गयी. इसके बाद दुकानदारों ने जेई को सूचना दी तब जाकर बिजली बंद की गयी. इस कारण उस क्षेत्र में करीब एक घंटे बिजली गायब रही. स्थानीय लोगों ने बताया कि बीते दो तीन दिनों से पोल पर डीपी बॉक्स में अचानक से आग की लपटे उठने लगती है. इसकी शिकायत की गयी, लेकिन काम नहीं हुआ, जब गुरुवार को फिर से आग लगी तब जाकर काम हुआ. स्थानीय लोगों ने इस पूरे इलाके की तार बदलने की मांग की. जेई ने बताया ओवर हिट के कारण आग लगी, बिजली दुरुस्त कर दी गयी है.

—————————————————————-

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version