ग्रामीण क्षेत्र में बिजली संकट गहराया, पटवन में दिक्कत

ग्रामीण क्षेत्र में बिजली संकट गहराया, पटवन में दिक्कत

By Prabhat Khabar News Desk | July 5, 2024 12:21 AM

जिला में 18 हजार से अधिक कृषि फीडर से हो चुके हैं कनेक्शन मुजफ्फरपुर. किसानों को खेती के लिए कृषि फीडर से जिला में कनेक्शन दिये गये. अब तक 18 हजार से अधिक कनेक्शन दिये जा चुके हैं. इस फीडर से किसानों को पटवन सस्ता पड़ता है. प्रति यूनिट का चार्ज एक रुपये से भी कम पड़ता है, वहीं डीजल की कीमत करीब 93 रुपये प्रति लीटर है. लेकिन ग्रामीण इलाकों में मॉनसून के समय घंटों बिजली गायब रहती है. अभी धान रोपनी का समय है. किसानों की रोपनी के लिए जितनी पानी की आवश्यकता है, वह बारिश से पूरी नहीं हो पा रही है. ऐसे में किसानों को मजबूरन डीजल पंप सेट का सहारा लेना पड़ता है. अबतक किसानों के लिए पूरे जिले में 54 कृषि फीडर का निर्माण हो चुका है. धीरे-धीरे अब उनका विस्तार किया जा रहा है. इधर बताते चलें कि कृषि कनेक्शन के लिए आवेदन एप के माध्यम से किया जाता है. लेकिन किसानों को एप की पूरी जानकारी नहीं होने के कारण अब इस एप को सीधे स्थानीय जेई के माध्यम से जोड़ दिया गया है. ताकि किसान आसानी से कनेक्शन के लिए आवेदन कर सकें. अब किसान जेई के पास आवेदन करेंगे और उन्हें किसी बिचौलिये की सहायता नहीं लेनी पड़ेगी. इस तरह से होगा आवेदन किसान अपने क्षेत्र के जेई से संपर्क कर ऑनलाइन आवेदन करेंगे. इसके बाद जिस जमीन पर कनेक्शन लेना है उस जमीन के मालिकाना हक की कॉपी, आधार कार्ड व फोटो आवेदन के फॉरमेट में मोबाइल नंबर के साथ अपलोड करना है. इसके बाद उपभोक्ता के नंबर पर रिक्वेस्ट नंबर आयेगा. इस नंबर के आने के बाद जिस जगह कनेक्शन होना है. अगर वहां पहले से कृषि फीडर की लाइन गुजरी है तो एक माह के अंदर कनेक्शन मिल जायेगा. इसी बीच कागज का सत्यापन भी होगा. इसके बाद जो पहला बिल आयेगा उसमें कनेक्शन शुल्क सहित जो भी चार्ज बनते हैं वह उसमें जुड़कर आयेंगे. वहीं जहां कनेक्शन होना है, वहां अगर इंफ्रास्ट्रक्चर कृषि फीडर का नहीं है तो उसमें इंफ्रा तैयार होने तक कनेक्शन में थोड़ा अधिक समय लगता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version