16.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रक-कार की टक्कर में बिजली विभाग के इंजीनियर की पत्नी की मौत, तीन जख्मी

ट्रक-कार की टक्कर में बिजली विभाग के इंजीनियर की पत्नी की मौत, तीन जख्मी

देर रात जख्मी को पटना किया गया रेफर

-बिजली विभाग के अभियंता सपरिवार शादी समारोह में शरीक होने आये थे दरभंगा

-लौटने के क्रम में घने कोहरे के बीच फोरलेन पर हुआ हादसा

संवाददाता,मुजफ्फरपुर

दरभंगा-मुजफ्फरपुर के बीच फोरलेन पर मंगलवार को अहले सुबह घने कुहासे के बीच एक ट्रक ने कार में ठोकर मार दी. इस घटना में कार पर सवार मुजफ्फरपुर के अहियापुर थाना के सिगनेचर सिटी निवासी पंकज चौधरी की पत्नी सुनीता कुमारी की मौत हो गयी. वहीं पंकज चौधरी, उनका 11 वर्षीय पुत्र समर चौधरी एवं 15 वर्षीय पुत्री सृष्टि चौधरी गंभीर रूप से जख्मी हो गये. मौके पर पहुंची सिमरी पुलिस ने गंभीर रूप से जख्मी पंकज चौधरी एवं सुनीता चौधरी को इलाज के लिए डीएमसीएच पहुंचाया. बताया गया है कि रास्ते में सुनीता चौधरी की मौत हो गयी. जख्मी दोनों बच्चे समर चौधरी एवं सृष्टि चौधरी को इलाज के लिए सिंहवाड़ा सीएचसी में भर्ती कराया गया. वहां से चिकित्सा अधिकारी डाॅ संजय कुमार ने उपचार के बाद दोनों बच्चों को डीएमसीएच रेफर कर दिया. देर रात तीनों जख्मी को मुजफ्फरपुर से पटना के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जख्मी इंजीनियर मूल रूप से शेखपुरा जिले पुरानी शहर के रहने वाले हैं.

शादी समारोह में भाग लेकर लौट रहे थे मुजफ्फरपुर

औराई के मटिहानी पीएसएस में कार्यरत अभियंता पंकज चौधरी अपनी पत्नी एवं दोनों बच्चों के साथ दरभंगा में एक शादी समारोह में गये थे. समारोह के समापन के बाद सुबह लगभग सात बजे मुजफ्फरपुर के लिए कार से निकले. जैसे ही कार मिथिला चौक से थोड़ा आगे पहुंची, कार में ट्रक ने ठोकर मार दी. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ट्रक के बगल से कार निकल रही थी कि ट्रक के चालक ने ट्रक को दाहिनी और मोड़ दिया. इससे कार का अगला भाग पूरी तरह बिखर गया. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए. लोगों ने जख्मियों को कार से निकला. ट्रक चालक ट्रक छोड़कर मौके से भाग निकला. सिमरी पुलिस मौके पर पहुंचकर गंभीर रूप से जख्मी पति-पत्नी को डीएमसीएच पहुंचाया, जबकि दोनों बच्चों को उपचार के लिए सिंहवाड़ा सीएचसी पहुंचा दिया. सिमरी थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि दुर्घटना में हुई मौत के मामले में अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें