सुबह में लोड घटकर 160 पर और शाम को लोड हुआ 270 मेगावाट
- सुबह के आंधी में शहर में कुछ देर तो ग्रामीण इलाकों में घंटों के लिए गायब हुई बिजली
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर : अहले सुबह आये आंधी में शहर में कुछ देर के लिए ग्रामीण इलाकों में काफी देर के बिजली गायब हुई. मीनापुर इलाके आंधी में सबसे अधिक नुकसान हुआ, जहां एक दर्जन से अधिक पोल ध्वस्त हो गये. देर शाम तक उस क्षेत्र मेें पूरी तरह बिजली चालू नहीं हो सकी. वहीं आंधी व बादल लगते ही मौसम ठंडा होने पर सुबह में जिले का बिजली का लोड घटकर करीब 160 मेगावाट पर पहुंच गया. जो सुबह दस बजे के बाद गर्मी बढ़ने के साथ ही शुरू हुआ और देर शाम तक जिले का बिजली का लोड करीब 270 मेगावाट के करीब पहुंच गया. जो सुबह के बिजली लोड की तुलना में करीब दोगुणा था. दोपहर बाद से गर्मी की उमस बढ़ने के बाद तेजी से बिजली का लोड बढ़ा. शाम के समय शहर से सटे रामदयालु ग्रिड का लोड करीब 90 तो एसकेएमसीएच का 80 मेगावाट के करीब था. शाम पांच बजे के बाद से देर रात तक बिजली की खूब आवाजाही लगी रहती है. यह समस्या किसी खास एक क्षेत्र की नहीं बल्कि चारों ओर की है. शाम होते ही बिजली की आंख मिचौनी इतनी अधिक बढ़ जाती है कि उसका कोई हिसाब नहीं रहता. हर घंटे दो घंटे पर 15 से 20 मिनट के लिए बिजली कटती रहती है. ट्रांसफॉर्मर के ओवरलोड होने के कारण फ्यूज उड़ने की सबसे अधिक शिकायत रहती है. वहीं स्मार्ट सिटी के काम को लेकर प्रतिदिन एक से तीन फीडर का दो से तीन घंटे का शट डाउन लिया जाता. शट डाउन का जो समय निर्धारित होता है उससे एक घंटे विलंब से ही बिजली चालू होने से उपभोक्ताओं की परेशानी और बढ़ जाती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है