पंचायत भवन में बिजली, इंटरनेट, पानी, बाउंड्री के साथ लगे सोलर लाइट

पंचायत भवन में बिजली, इंटरनेट, पानी, बाउंड्री के साथ लगे सोलर लाइट

By Prabhat Khabar News Desk | June 13, 2024 12:57 AM

मुजफ्फरपुर. राज्य के सभी जिलों में पंचायत सरकार भवन का निर्माण किया जा रहा है. अब तक 1463 पंचायत भवन बनाये जा चुके हैं. लेकिन इसमें मुलभूत सुविधाओं का अभाव है. इसपर पंचायत राज विभाग की अपर सचिव कल्पना कुमारी ने आपत्ति जताई है. उन्होंने सभी जिला पंचायती राज पदाधिकारी से कहा है कि 1463 पंचायत भवनों में से सभी का हस्तांतरण ग्राम पंचायत को किया जा चुका है, लेकिन सत्यापन में पता लगा है कि इन भवनों में बिजली, इंटरनेट, पानी, चहारदीवारी, संपर्क पथ व सोलर लाइट अब तक नहीं लगायी गयी है. जबकि निर्माण के साथ ही इस काम को भी पूरा करने के निर्देश विभाग ने दिये हैं. बावजूद सभी जिलों में एक जैसी स्थिति है. अपर सचिव ने सभी जिला पंचायती राज पदाधिकारियों को अविलंब यह काम पूरा करते हुए पंचायत भवनों को क्रियाशील करने के निर्देश दिये हैं. 15 दिनों के अंदर सभी आवश्यक मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराते हुए रिपोर्ट भेजने को कहा है. इसे पोर्टल पर भी अपलोड करने के निर्देश हैं. जिले की 373 पंचायतों में 267 जगहों पर निर्माण की स्वीकृति प्राप्त है. इसमें से 102 जगहों पर भूमि चिन्हित नहीं होने से मामला लंबित है. 142 पंचायत सरकार भवन तैयार है. इसमें सुविधा उपलब्ध करा चालू किया जा सकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version