सही से मेंटेनेंस नहीं, हल्की हवा में गायब हो रही बिजली

सही से मेंटेनेंस नहीं, हल्की हवा में गायब हो रही बिजली

By Prabhat Khabar News Desk | April 12, 2024 9:52 PM

मुजफ्फरपुर.

हाइटेंशन लाइन का सही से मेंटेनेंस नहीं होने के कारण हल्की हवा के झोंके में बिजली गुल हो जा रही है. अभी आंधी पानी मौसम शुरू हो चुका है. ऐसे में लोगों को भीषण बिजली संकट झेलना पड़ता है. अभी गर्मी धीरे धीरे तेज हो रही है. ऐसे हालात में एक दो घंटे से अधिक देर बिजली कटने पर लोगों की परेशानी बढ़ जाती है. दूसरी ओर, स्मार्ट सिटी के काम को लेकर प्रतिदिन दो से तीन फीडर की बिजली बंद होती है. इससे लोगों को बिजली संकट से जूझना पड़ता है. हल्की तेज हवा चलने पर मिस्कॉट, बेला, ई पावर हाउस, चंदवाड़ा, बीएम पी 6, मेडिकल पावर सब स्टेशन की बिजली एक साथ ट्रिप कर गयी. आंधी पानी के मौसम में सबसे अधिक बिजली पेड़ की टहनी हाइटेंशन लाइन से टकराने के कारण बाधित होती है.

Next Article

Exit mobile version