फाइनेंस कर्मी से अपराधियों ने लूटे रुपये व मोबाइल
फाइनेंस कर्मी से अपराधियों ने लूटे रुपये व मोबाइल
आइआइएफएल का कर्मी से 18 हजार रुपये की लूटपाट साहेबगंज. थाना क्षेत्र के मोरहर स्थित मध्य विद्यालय के पास बुधवार को साहेबगंज-खेमकरना मार्ग पर अपराधियों ने आइआइएफएल के फाइनेंस कर्मी शशिरंजन को हथियार का भय दिखाकर 18 हजार रुपये व मोबाइल लूट लिया. पीड़ित ने ग्रामीणों को बताया कि वह रूपछपड़ा में ऋण की वसूली कर देवरिया स्थित अपने कार्यालय जा रहा था. इसी दौरान एक बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने ओवरटेक कर उसे रोक लिया. इसके बाद हथियार का भय दिखाकर 18 हजार रुपये व मोबाइल लूटकर भाग निकले. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया. मामले में पीड़ित ने अज्ञात अपराधियों पर प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है