Loading election data...

इलेवन स्टार सिमरा की टीम ने ताजपुर को हराया

बड़गांव पंचायत के जरंगी में शनिवार की रात जेपीएल प्रीमियर लीग (डे-नाइट) क्रिकेट टूर्नामेंट खेला गया. मैच का उद्घाटन विधायक निरंजन राय व जिला पार्षद रामानंद ओझा उर्फ मुकेश ओझा ने किया.

By Prabhat Khabar News Desk | June 16, 2024 7:32 PM

खेल को खेल की भावना से खेलें : विधायक बंदरा़ बड़गांव पंचायत के जरंगी में शनिवार की रात जेपीएल प्रीमियर लीग (डे-नाइट) क्रिकेट टूर्नामेंट खेला गया. मैच का उद्घाटन विधायक निरंजन राय व जिला पार्षद रामानंद ओझा उर्फ मुकेश ओझा ने किया. खिलाड़ियों एवं क्रिकेट प्रेमियों का उत्साहवर्धन करते हुए विधायक श्रीराय ने कहा कि खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए, तभी उसका सही लाभ मिल सकेगा़ ऐसे आयोजन से गायघाट विधानसभा क्षेत्र से होनहार खेल प्रतिभा का विकास होगा. इससे खिलाड़ियों का केवल मनोरंजन ही नहीं होता, बल्कि उनमें बौद्धिक क्षमता भी बढ़ती है. वहीं टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए इलेवन स्टार सिमरा की टीम ने ताजपुर की टीम के सामने 60 रनों का लक्ष्य रखा. जवाब में ताजपुर की टीम 57 रन बनाकर ऑल आउट हो गयी. इसके बाद सिमरा इलेवन स्टार की टीम ने जेपीएल शॉट बाउंड्री क्रिकेट टूर्नामेंट पर कब्जा जमा लिया. विजेता टीम को ट्राफी के साथ 21 हजार एवं उपविजेता टीम को 11 हजार रुपये देकर पुरस्कृत किया गया. मौके पर पूर्व मुखिया शंभु साह, रमेश महतो, अजय कुमार चौधरी, सरपंच लालबाबू सहनी, मो परवेज आलम, आयोजक मंडल के सदस्य चंदन कुमार, शिबू कुमार, अजीत कुमार, गुलाम गौस, नंदन कुमार समेत अन्य लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version