फर्जी खाता खोल पेंशन राशि गबन मामले में विभाग के दो कर्मियों से पूछताछ की

फर्जी खाता खोल पेंशन राशि गबन मामले में विभाग के दो कर्मियों से पूछताछ की

By Prabhat Khabar News Desk | October 4, 2024 8:28 PM

पूछताछ के दौरान दोनों डाक कर्मियों ने कई जानकारी दी

मुजफ्फरपुर.

प्रधान डाकघर में फर्जी खाता खोल लाखों रुपये की पेंशन राशि गबन मामले में दो डाक कर्मियों की संलिप्ता सामने आई हैं. दोनो डाक कर्मियों से विभाग ने तीन घंटों पूछताछ की हैं. पूछताछ के दौरान कई अहम जानकारी डाक कर्मी ने विभाग के आला अधिकारी को दी हैं. यह दोनों डाक कर्मियों में एक पीएमजी कार्यालय के आईटी सेक्शन से है, जबकि दूसरा कर्मी सहायक डाकपाल मेल के पद पर पदस्थापित है. दोनों कर्मियों से प्रभारी प्रवर डाक अधीक्षक सह उप डाक अधीक्षक शंभू सिंह ने अपने कार्यालय कक्ष में करीब तीन घंटे पूछताछ की. प्रभारी डाक अधीक्षक ने बताया कि आईटी सेक्शन में कार्यरत अमृत प्रकाश और सहायक डाकपाल मेल गुरुकृपाल से पूछताछ की गई. हालांकि उन्होंने पूछताछ का विवरण देने के इंकार कर दिया हैं. यहां बता दें कि पिछले साल प्रधान डाकघर में फर्जी तरीके से खाता खोल पेंशन मद के लाखों रुपये निकाल लिए गए थे. मामले का खुलासा होने पर प्रधान डाकघर के तीन कर्मियों पर नगर थाना में प्राथमिकी भी कराई गई थी. वहीं विभागीय सूत्रों ने बताया कि दोनों कर्मियों की भूमिका पर केंद्रीय मुख्य सतर्कता अधिकारी ने भी सवाल उठाए. उन्होंने इसकी जांच के लिए पीएमजी को आदेश दिया था. इसके आलोक में एक चार सदस्यीय जांच टीम गठित की गई है. इसमें उप निदेशक व डाक निरीक्षक स्तर के दो-दो पदाधिकारी शामिल हैं. सोमवार को दोनों कर्मियों से पीएमजी कार्यालय में पूछताछ की. इधर अमृत प्रकाश पेंशन घोटाले के समय पीएमजी कार्यालय में आईटी सहायक था, जबकि गुरुकृपाल उस समय पीएमजी कार्यालय में ही स्टॉक विभाग में सहायक के पद पर तैनात था. विभाग के अधिकारियों की माने तो दोनों की संलिप्ता इसमें शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version