शहर को स्वच्छ रखने के लिए डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन पर जोर, जिम्मेदारियां हुई तय
शहर को स्वच्छ रखने के लिए डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन पर जोर, जिम्मेदारियां हुई तय
![an image](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/03/1_garibnath-mandir-muzaffarpur-742x1024.jpg)
::: सामुदायिक व सार्वजनिक शौचालयों की भी व्यवस्था की जा रही दुरुस्त, कंपोस्ट पिट से खत्म होगा कचरे का अंबार
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर
स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 की तैयारी अंतिम चरण में है. केंद्रीय एजेंसी के दौरा से पूर्व शहर की सफाई व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त करने में निगम के अधिकारी जुट गये हैं. एक तरफ जहां डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन की व्यवस्था को बेहतर करने की कवायद चल रही है. दूसरी तरफ, कंपोस्ट पिट पर पड़े कचरे के ढेर को खत्म करने की प्रक्रिया शुरू है. चंदवारा से लेकर रौतनिया कंपोस्ट पिट तक काम किया जा रहा है. गीला व सूखा कचरा को अलग कर इससे जैविक खाद तैयार कराये जा रहे हैं. यही नहीं, शहरी क्षेत्र में जितने सामुदायिक व सार्वजनिक शौचालय है. उन सभी शौचालय की भी साफ-सफाई कराते हुए नियमित रूप से लोग उसका उपयोग करें. इस पर भी निगम प्रशासन फोकस करना प्रारंभ कर दिया है. स्वच्छता कार्य की जिम्मेदारी संभाले उप नगर आयुक्त रविशंकर प्रसाद पूरी तरह से व्यवस्था को ठीक करने में जुट गये हैं. शुक्रवार को निगम में शब-ए-बारात की छुट्टी होने के बावजूद उन्होंने स्वच्छता से जुड़े पदाधिकारी व कर्मियों को बुला मीटिंग की. स्वच्छता जागरूकता को लेकर काम कर रही शहरी आजीविका मिशन की महिला वॉलंटियर्स को हर वार्ड की जिम्मेदारी तय की गयी है. एक महिला वॉलंटियर्स को प्रतिदिन कम से कम दो क्विंटल गीला कचरा का उठाव उनके वार्ड से हो, इसकी जिम्मेदारी सौंपी गयी है. ऐसा नहीं होने पर निगम प्रशासन कार्रवाई करेगा. उप नगर आयुक्त रवि शंकर प्रसाद ने लोगों से भी अपील की है कि वे सूखा व गीला कचरा को अलग कर सफाई कर्मी को उपलब्ध कराये. सफाई व्यवस्था को बनाये रखने में निगम कर्मियों की मदद करें.
बताया कि वार्ड नंबर दो में डोर टू डोर कलेक्शन में दो क्विंटल गीला कचरा वार्ड से कलेक्शन करने के लिए प्रथम स्थान पाने वाली महिला वॉलंटियर्स को सम्मानित भी किया गया है. आगे भी इसी तरह से बेहतर कार्य करने वाले कर्मचारी व महिला वॉलंटियर्स सम्मानित होते रहेंगे. मीटिंग के दौरान सिटी मैनेजर विष्णु प्रभाकर लाल, विमल किशोर, सहायक लोक स्वच्छता एवं ठोस कचरा प्रबंधन पदाधिकारी गौरव नारायण के अलावा अन्य पदाधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है