बैंकिग क्षेत्र में हिंदी के उपयोग की जरूरत पर बल

बैंकिग क्षेत्र में हिंदी के उपयोग की जरूरत पर बल

By Prabhat Khabar News Desk | February 15, 2025 1:06 AM
an image

सेंट्रल बैंक ने अंतर्राष्ट्रीय राजभाषा संगोष्ठी का किया

आयोजनउपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर.

सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया द्वारा शुक्रवार को अंतर्राष्ट्रीय राजभाषा संगोष्ठी का आयोजन किया गया. अध्यक्षता क्षेत्रीय प्रमुख कुमार विवेक ने की. इस मौके पर राजभाषा हिंदी के वैश्विक परिप्रेक्ष्य और प्रशासनिक व बैंकिंग क्षेत्र में इसके प्रभावी उपयोग पर चर्चा की गयी. संगोष्ठी के मुख्य अतिथि गृह मंत्रालय के उप निदेशक डॉ विचित्र सेन गुप्ता, विशिष्ट अतिथि मोतिहारी केंद्रीय विश्वविद्यालय के अधिष्ठाता प्रो प्रसून दत्त सिंह, नराकस के अध्यक्ष व उप महाप्रबंधक शैलेंद्र प्रसाद, सहायक प्रबंधक राजभाषा राजीव वार्ष्णेय, सहायक महाप्रबंधक विकास कुमार, विजिटिंग प्रोफेसर साउथ कोरिया डॉ ज्ञान प्रकाश, केंद्रीय विश्वविद्यालय मोतिहारी के सहायक आचार्य डॉ श्वेता, सदस्य सचिव नाराकास अनूप कुमार तिवारी ने भाग लिया.संचालन सेंट्रल बैंक के राजभाषा प्रबंधक हेमंत कुमार ने किया. इस मौके पर विभिन्न कार्यालयों के अधिकारी व सेंट्रल बैंक के अधिकारियों की सहभागिता रही. इस मौके पर वक्ताओं ने हिंदी भाषा के वैश्विक प्रचार प्रसार्, डिजिटल युग में इसकी प्रासंगिकता व बैंकिंग व प्रशासनिक कार्यों में हिंदी के प्रभावी उपयोग पर अपने विचार रखे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version