दुर्व्यवहार से आक्रोशित कर्मचारियों ने रोका कामकाज, तीन घंटे प्रदर्शन

दुर्व्यवहार से आक्रोशित कर्मचारियों ने रोका कामकाज, तीन घंटे प्रदर्शन

By Prabhat Khabar News Desk | December 13, 2024 12:53 AM

-दोपहर तक चला विरोध, कुलपति ने पदाधिकारियों को बैठक में किया आश्वस्त

-परीक्षा विभाग के कर्मी का टेबल हटाने व कर्मी से दुर्व्यवहार का किया विरोध

मुजफ्फरपुर.

बीआरएबीयू में दुर्व्यवहार व बिना सूचना दिये टेबल हटा लेने के बाद आक्रोशित कर्मचारियों ने प्रशासनिक भवन में कामकाज रोक दिया. कर्मचारी विवि से बाहर निकल गये. उनका कहना था कि आये दिन पदाधिकारी बिना गलती के भी दुर्व्यवहार करते हैं. महिला कर्मचारी ने अपमानित करने का भी आरोप लगाया. विवाद परीक्षा विभाग के एक सीनियर कर्मचारी की टेबल को बिना सूचना के हटा देने पर शुरू हुआ.

कुलपति प्रो डीसी राय सीनेट सभागार में आयोजित सेमिनार में शामिल होने गये थे. जब वे लौटे तो कर्मचारियों ने शिकायत की. कहा कि इससे पूर्व भी पत्र के माध्यम से कर्मचारी संघ ने परिसर में मर्यादित व्यवहार करने का अनुरोध किया था. इसके बाद भी सीनियर कर्मचारी को बिना सूचना दिये उनका टेबल हटा दिया गया. वहीं कुलसचिव कार्यालय में महिला कर्मचारी को अपमानित किया गया. जब उन्होंने अपना पक्ष रखने की कोशिश की तो डाॅंटकर भगा दिया. इसके बाद कर्मचारी संगठन ने पदाधिकारियों के रवैये को लेकर प्रदर्शन शुरू कर दिया. कर्मचारी संगठन के सचिव गौरव ने बताया कि विवि में कामकाज सुचारू रूप से चले, इसको लेकर पदाधिकारियों को भी कर्मचारियों के साथ ठीक व्यवहार करना होगा.

अब नहीं होगा दुर्व्यवहार : वीसी

वीसी ने पदाधिकारियों के साथ बैठक की. इसके बाद आश्वासन दिया कि किसी भी कर्मचारी के साथ दुर्व्यवहार नहीं होगा. परीक्षा विभाग के वरीय कर्मचारी का टेबल भूलवश हट जाने की बात कही गयी. इसके बाद कर्मचारी दोपहर 3 बजे के बाद काम पर लौटे. कर्मचारियों के आंदोलन के कारण परीक्षा विभाग में विभिन्न कार्यों को लेकर पहुंचे छात्र-छात्राओं को वापस लौटना पड़ा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version