Police-criminal encounter in Muzaffarpur: मुजफ्फरपुर के सिवाइपट्टी थाना क्षेत्र के बनघरा में सोमवार को इंडियन बैंक में लूटपाट करने पहुंचे अपराधियों से पुलिस की मुठभेड़ हो गयी. अपराधियों ने पुलिस को देखते ही अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी. थानेदार मनमोहन कुमार ने अपराधियों को सरेंडर करने की चेतावनी दी. लेकिन, इसके बाद भी अपराधी ताबड़तोड़ फायरिंग करते रहे. इसके बाद पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की. जिसमें कुख्यात बैंक लुटेरा सुंदरम कुमार (25) के पैर में दो गोली और दीपू कुमार (23) के पैर में एक गोली लगी.
पुलिस गाड़ी भी हुई क्षतिग्रस्त
अपराधियों की फायरिंग में सिवाइपट्टी थाने की पुलिस गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गयी. पुलिस ने दोनों अपराधियों के पास से दो पिस्टल जब्त किया गया है. मीनापुर पीएचसी में प्राथमिक उपचार करने के बाद अपराधियों को बेहतर इलाज के लिए एसकेएमसीएच में भर्ती कराया गया है. एसएसपी राकेश कुमार, सिटी एसपी अवधेश सरोज दीक्षित, एएसपी पूर्वी शहरियार अख्तर, डीएसपी पश्चिमी समेत जिला पुलिस के सभी वरीय पदाधिकारी पहले घटनास्थल पर पहुंच कर जांच की. फिर, एसकेएमसीएच पहुंच कर घायल अपराधियों से पूछताछ की है.
सुंदरम पर उड़ीसा, कोलकाता में बैंक लूट के मामले है दर्ज
कांटी के रहने वाले कुख्यात बैंक लुटेरा सुंदरम कुमार पर जिले में 12 बैंक लूट, डकैती की प्राथमिकी दर्ज है. इसके अलावा उड़ीसा, कोलकाता समेत कई राज्यों में भी बैंक के लूट के मामले दर्ज है. जिला पुलिस की विशेष टीम लगातार उसके ठिकाने पर रेड कर रही थी. वह लगातार फरार चल रहा था. एसएसपी ने बताया कि दूसरे अपराधी दीपू के ऊपर भी तीन से अधिक आपराधिक मामला दर्ज होने की जानकारी मिली है. उसका विस्तृत आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है.
बैंक के अंदर मौजूद गार्ड ने थानेदार को दी सूचना
सिवाइपट्टी थानेदार ने बताया कि बनघारा का इंडियन बैंक शिवहर, पूर्वी चंपारण और मोतीपुर, कांटी, मीनापुर व सिवाइपट्टी के बॉर्डर पर है. बैंक में सुरक्षा के लिए थाने से तीन गार्ड रखा गया है. सोमवार की दोपहर दो युवक जो अपने माथे में गमछा बांधे था. वह बैंक के आसपास रेकी करते हुए दिख रहे थे. संदेह होने पर गार्ड ने सूचना दी. पुलिस टीम के साथ वह मौके पर पहुंचे. अपराधियों ने देखते ही पुलिस जीप पर फायरिंग कर दी. इसके बाद आत्मरक्षा में फायरिंग में दोनों बैंक लुटेरों के पैर में गोली लगी है.
सिवाइपट्टी में बैंक लूटने की नीयत से पहुंचे दो अपराधियों ने पुलिस पर गोलीबारी कर दी है. पुलिस गाड़ी में तीन गोली लगी है. आत्मरक्षा में जवाबी फायरिंग की गयी है. इसमें कुख्यात बैंक लुटेरा सुंदरम के पैर में दो गोली व दीपू के पैर में एक गोली लगी है. दोनों का एसकेएमसीएच में इलाज कराया जा रहा है.
राकेश कुमार, एसएसपी मुजफ्फरपुर
Also Read: STF के हत्थे चढ़े कुख्यात नक्सली गुरुजी, गया-औरंगाबाद में 11 मामले हैं दर्ज