बिहार में पुलिस और अपराधी के बीच मुठभेड़, हिरासत से भाग रहे स्मैक माफिया को लगी गोली
Bihar Police: बिहार के मुजफ्फरपुर में सुबह-सुबह पुलिस और अपराधी के बीच मुठभेड़ हुआ. एक स्मैक माफिया पुलिस हिरासत से भागने के दौरान दारोगा की पिस्टल छीन कर गोली चला दी. जिसके बाद पुलिस ने जबाबी कार्रवाई की.
Bihar Police: बिहार के मुजफ्फरपुर में सुबह-सुबह पुलिस और अपराधी के बीच मुठभेड़ हुआ. एक स्मैक माफिया पुलिस हिरासत से भागने के दौरान दारोगा की पिस्टल छीन कर गोली चला दी. जवाब में पुलिस की तरफ से भी गोलियां चलाई गईं. जिसमें स्मैक माफिया मनोज साह घायल हो गया. मुजफ्फरपुर में हुई इस गोलीबारी से हड़कंप मचा रहा. मनोज मिठानपुरा के सौदा गोदाम इलाके का निवासी है. शहर में कई जगहों पर उसने मकान बना रखा है.
गोली चलाया तो पुलिस की गाड़ी पर जा लगी
पुलिस ने बताया कि मनोज द्वारा चलाई गई गोली गाड़ी पार जा लगी. गाड़ी पर सवार थानेदार शरत कुमार और अन्य पुलिस कर्मी बाल-बाल बच गए. पुलिस की जवाबी कार्रवाई में मनोज साह के पांव में गोली लगी. देर रात मोतीझील में हुई मुठभेड़ में घायल मनोज को पुलिस ने एसकेएमसीएच में भर्ती कराया है.
Also Read: बिहार में इस दिन से बढ़ेगी ठिठुरन, IMD ने बताया अगले दो दिनों के मौसम का हाल
मनोज का है बड़ा स्मैक डीलिंग का नेटवर्क
बता दें कि मंगलवार को दिन में ही पुलिस ने मनोज को हिरासत में लिया था. उससे पूछताछ के बाद पुलिस रात में छापेमारी करने निकली थी. दिन में भी कई स्मैक के ठिकानों पर पुलिस ने रेड मारी थी. मनोज को जैसे ही मौका मिला उसने दारोगा की पिस्टल छीन ली और भागने लगा. पुलिस ने रुकने की कहा तो उसने गाड़ी पर गोली चला दी. मुठभेड़ की सूचना पर अहले सुबह एसएसपी ने घटनास्थल का निरीक्षण किया. मिली जानकारी के अनुसार, मनोज साह का शहर में स्मैक डीलिंग का बड़ा नेटवर्क है.