बनघारा में पुलिस-बदमाशों में मुठभेड़, दो अपराधियों को लगी गोली

सिवाइपट्टी थाना क्षेत्र के बनघारा में पुलिस व बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में दो अपराधियों को गोली लगी है. बताया जा रहा है कि बनघारा बाजार पर इंडियन बैंक की शाखा है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 24, 2024 10:13 PM

कुख्यात अपराधी सुंदरम भी पुलिस की गोली से जख्मी घायल अपराधियों का एसकेएमसीएच में चल रहा इलाज प्रतिनिधि, मीनापुर सिवाइपट्टी थाना क्षेत्र के बनघारा में पुलिस व बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में दो अपराधियों को गोली लगी है. बताया जा रहा है कि बनघारा बाजार पर इंडियन बैंक की शाखा है. दोनों अपराधी बैंक में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे. बिना नंबर की बाइक, नकाब व हेलमेट में इनलोगों की सक्रियता बैंक परिसर में बढ़ गयी थी. अपराधियों की संदिग्ध गतिविधि की सूचना पुलिस को दी गयी. इसके बाद थानाध्यक्ष मनमोहन कुमार के नेतृत्व में सिवाइपट्टी पुलिस का गश्ती वाहन बनघारा पहुंची़ पुलिस की गाड़ी देखते ही अपराधी भागने लगे, जिसे पुलिस खदेड़ने लगी़ पुलिस से घिरता देख अपराधियों ने पुलिस वाहन पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. इस दौरान पुलिस केला गाछी में छिपकर अपनी जान बचायी और आत्मरक्षार्थ फायरिंग की. इस दौरान कुख्यात बदमाश सरैया के सुंदरम को दो गोलियां व मनियारी थाना के कच्ची पक्की के दीपू को एक गोली है. सिवाइपट्टी थानाध्यक्ष मनमोहन कुमार ने बताया कि अपराधियों ने पुलिस पर 10 से 12 राउंड फायरिंग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version