-अतिक्रमणकारी ने बना दी है दो मंजिला इमारत-जमीन खाली नहीं, जिला भू-अर्जन अफसर काे लिखा पत्र
मुजफ्फरपुर.
एनएचएआइ प्रबंधन द्वारा जिले में चारों ओर सड़क व फ्लाइओवर निर्माण का कार्य चल रहा है.जिसमें अतिक्रमण बड़ी बाधा उत्पन्न होकर सामने आ रही है. मुजफ्फरपुर-पूर्णिया खंड एनएच-27 के ग्राम पटियासा में पटियासा चौक पर ऊपरी पारपथ पर फ्लाइओवर का निर्माण प्रस्तावित है. लेकिन उक्त स्थल पर पंकज कुमार शर्मा ने अतिक्रमण कर दो मंजिल इमारत खड़ी कर दी गयी है, जिसमें ढाबा व अन्य दुकानें खुली हुई. इस कारण फ्लाइओवर निर्माण में बाधा उत्पन्न हो रही है. इसको लेकर एनएचएआइ के परियोजना निदेशक ने अतिक्रमण खाली कराने को लेकर जिला भू-अर्जन पदाधिकारी को पत्र लिखा है. बताया कि एनएचएआइ की टीम द्वारा उक्त स्थल पर पैमाइश करते हुए सीमांकन की प्रक्रिया कर दी गयी. अतिक्रमणकारी को नोटिस देते हुए अतिक्रमण खाली करने के लिए सूचित किया गया. लेकिन नोटिस के बाद भी अतिक्रमण खाली नहीं किया गया है. वहीं वहां पर किसी प्रकार के कार्य करने से अतिक्रमणकारी द्वारा रोका जा रहा है, जिससे कार्य की प्रगति बाधित हो रही और ऐसे में ससमय फ्लाइओवर का निर्माण नहीं हो पायेगा. ऐसे में अनुरोध करते हुए कहा कि शीघ्र अतिक्रमण को खाली कराया जाये ताकि फ्लाइओवर का निर्माण ससमय किया जा सके. इधर बताते चलें कि एनएच पर हो रहे दुर्घटना को रोकने को लेकर एनएचएआइ प्रबंधन द्वारा शहर के चारों ओर एनएच पर एक दर्जन से अधिक फ्लाइओवर बनाने का प्रस्ताव दिया. जिन प्रस्ताव में स्वीकृति मिली उसमें काम शुरू कर दिया है. लेकिन कई जगहों पर अतिक्रमण के कारण कार्य में बाधा उत्पन्न होती है. इसके बाद एनएचएआइ अतिक्रमण खाली कराने को लेकर जिला प्रशासन से मदद मांगती है. यही सभी परेशानी परियोजना के पूर्ण होने में देरी के कारण बनते हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है