वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर माड़ीपुर पुल के निकट तक रेलवे ट्रैक के विस्तार की कवायद चल रही है. हालांकि छानबीन में माड़ीपुर के पास ट्रैक विस्तार में अतिक्रमण की बाधा सामने आयी है. कई जगहों पर रेलवे की जमीन में अतिक्रमण को लेकर रिपोर्ट होने के बाद अधिकारियों की हलचल तेज हुई है. ऐसे में इंजीनियरों की एक टीम बनायी गयी है. जो जांच कर सोनपुर मंडल को रिपोर्ट करेगी. हाल में सोनपुर मंडल से पहुंचे अधिकारियों के साथ पूरी टीम ने माड़ीपुर पुल तक जगह का निरीक्षण किया था. बता दें कि जंक्शन पुनर्विकास योजना के तहत चौतरफा निर्माण कार्य चल रहा है. इसी में ट्रैक का भी विस्तार होना है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है