तीन मकान को तोड़ा गया, शेष पर भी कार्रवाई जारी औराई. औराई के पाकड़ चौक पर शुक्रवार को अनुमंडल लोक शिकायत पदाधिकारी के आदेशानुसार पीडब्ल्यूडी की जमीन पर करीब 50 वर्षों से बने मकान को जेसीबी से ध्वस्त कर अतिक्रमण मुक्त कराया गया. आरओ रत्नेश कुमार ने बताया कि तीन मकान को ध्वस्त कर दिया गया है, शेष पर कार्रवाई की प्रक्रिया आरंभ कर दी गयी है. राजस्व कर्मचारी अरविंद कुमार ने बताया कि असगर अली, मोहम्मद इस्लाम व अब्दुल रहमान के मकान को तोड़ा गया है. वहीं सरकारी अमीन विपुल कुमार व मोहित कुमार ने बताया कि वहां 68 डिसमिल जमीन पीडब्ल्यूडी की है, जिसकी पैमाइश कर ली गयी है़ सभी जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराया जायेगा़ कार्रवाई के दौरान बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद थे. मौके पर अधिकारी मुकेश कुमार, राजस्व अधिकारी रत्नेश कुमार भी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है