स्टेशन रोड से हटा अतिक्रमण, ऑटो व ई-रिक्शा के कब्जे से लग रहा जाम
स्टेशन रोड से हटा अतिक्रमण, ऑटो व ई-रिक्शा के कब्जे से लग रहा जाम
-नगर निगम व ट्रैफिक पुलिस की सख्ती का भी कोई असर नहीं -पूरे दिन स्टेशन रोड से गुजरने वाले लोग रहते हैं परेशान मुजफ्फरपुर. स्टेशन रोड में दोनों तरफ नाला बनने के बाद सड़क की चौड़ाई पहले से दोगुनी हो गयी है. लेकिन, अतिक्रमण व ऑटो, ई-रिक्शा के कब्जे के कारण स्थिति काफी खराब है. डिवाइडर के दोनों तरफ आधे से अधिक सड़क पर अवैध तरीके से लगे दुकान व ई-रिक्शा वालों के कब्जा के कारण पूरे दिन इस रोड में जाम की समस्या से लोगों को जूझना पड़ रहा है. यह स्थिति तब है, जब नगर निगम व और ट्रैफिक पुलिस लगातार सख्ती बरत रहा है. ट्रैफिक पुलिस के साथ नगर निगम गेट पर गार्ड तक की तैनाती की गयी है. अतिक्रमण भी नगर निगम की तरफ से हटाया जाता है. बावजूद, कोई फायदा नहीं है. गुरुवार को भी नगर निगम की टीम ने स्टेशन रोड से अतिक्रमण हटाया. टीम को देखते ही अतिक्रमणकारी फरार हो गये. लेकिन, शाम में फिर कब्जा कर लिया. इससे अभियान चलाने का कोई असर इस रोड में नहीं दिख रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है