प्रवर्तन निदेशालय ने विवि से विशुन राजदेव टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज का मांगा रिकॉर्ड
प्रवर्तन निदेशालय ने विवि से विशुन राजदेव टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज का मांगा रिकॉर्ड
-नामांकन, फी स्ट्रक्चर, फीस लेने की प्रक्रिया सहित कई बिंदुओं पर मांगा रिकॉर्ड मुजफ्फरपुर.चर्चित टाॅपर घाेटाले के आरोपी बच्चा राय के आर्थिक स्राेत की जानकारी प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) जुटा रहा है. मामले में ईडी की ओर से बीआरएबीयू को पत्र भेजा है. जिसमें ईडी ने बच्चा राय के विशुन राजदेव टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज में पिछले 10 साल में हुए नामांकन और फीस का रिकाॅर्ड मांगा है. विवि से पूछा गया है कि सत्र 2011-12 से 2022-23 तक काॅलेज में बीएड, एमएड व डीएलएड में कितने छात्राें का नामांकन हुआ है. काॅलेज का फी स्ट्रक्चर क्या है और किस तरीके से फीस ली जाती है. यानी, फीस सीधे काॅलेज वसूलता है या विद्यार्थियाें से फीस लेकर विवि काॅलेज काे देता है. विवि से दाे काेर्स से जुड़ी जानकारी भेजने की तैयारी मामले की जांच इडी कर रही है. हालांकि विवि के अधिकारियाें का कहना है, कि काॅलेज में बीएड और एमएड काेर्स के लिये बीआरए बिहार विवि से संबद्धता मिली है. वहीं डीएलएड काेर्स के लिए बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से मान्यता दी जाती है. ऐसे में विवि से केवल दाे काेर्स से जुड़ी जानकारी इडी काे भेजी जायेगी. इससे पहले अप्रैल में इडी ने काॅलेज के खिलाफ कार्रवाई के लिए विवि के कुलसचिव के साथ ही एनसीटीइकाे भी पत्र भेजा था. इडी का पत्र मिलने के बाद विवि की ओर से कार्रवाई के लिये लॉ ऑफिसर जिम्मेदारी दी गयी थी. जून-2016 में दर्ज हुई थी प्राथमिकी, तब से चल रहा मामला टाॅपर घाेटाला सामने आने के बाद 6 जून 2016 काे इडी ने पटना के काेतवाली थाने में अमित कुमार उर्फ बच्चा राय के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई थी. 4 सितंबर 2016 काे विशेष न्यायालय में आरोप पत्र प्रस्तुत किया, जिसमें आरोप लगाया कि विशुनदेव राय काॅलेज के प्राचार्य की हैसियत से बच्चा राय ने आपराधिक साजिश रची और अपने कृत्याें से परीक्षा प्रक्रिया काे दूषित किया. इडी ने 2018 में बच्चा राय की जमीन व मकान सहित अन्य संपत्ति काे जब्त कर लिया. हालांकि जिस जमीन काे इडी ने कब्जे में लिया था, उस पर बच्चा राय ने दाेबारा कब्जा शुरू कर दिया. इसकी जानकारी भी इडी काे 5 साल बाद हुई. 9 दिसंबर 2023 काे इडी ने एक साथ बच्चा राय के घर, स्कूल, काॅलेज सहित अन्य ठिकानाें पर छापा मारा था. कुल मिला कर इडी की कार्रवाई 8 साल से चल रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है