मुजफ्फरपुर. ब्रह्मपुरा थाना क्षेत्र के इमलीचट्टी स्थित होटल में सुसाइड करनेवाला मैकेनिकल इंजीनियर सागर अरुण नाइक (30 वर्ष) अपनी प्रेमिका साइली शहासान (27 वर्ष) का हत्यारा था. उसने 27 फरवरी को मंबई के बसाई में होटल ‘द रूम्स ऑफ स्टेटस में प्रेमिका साइली की निर्मम हत्या कर दी थी. उसकी गला दबाकर हत्या के बाद सिर पर हथौड़ा नुमा औजार से तीन बार हमला किया था. हत्या करने के बाद मुंबई के होटल से फरार हो गया था.
पुलिस ने घटना के अगले दिन जब सागर अरुण नाइक की तलाश शुरू की, तो वह ट्रेन से भागकर बिहार आ गया. इधर, पुलिस ने उसके परिवार पर दबिश बढ़ायी थी. सागर अरुण नाइक ने शनिवार की शाम इमलीचट्टी स्थित होटल में खुद को इंटीरियर डिजाइनर बताकर कमरा लिया था. रात में स्ट्रिप से गले को कसकर अपनी जान दे दी थी. ब्रह्मपुरा पुलिस ने आधार कार्ड पर सागर अरुण नाइक के आधार कार्ड की जांच की तो मुंबई के थाने जिला के वसाई इस्ट के वसाई नगरी गुलमोहर नगर मिला.
इसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. सागर अरुण नाइक ने होटल में कमरा लेते समय भी होटल कर्मी को गलत जानकारी देते हुए खुद को इंटीरियर डिजाइनर बताया था. शव का पोस्टमार्टम के बाद ब्रह्मपुरा पुलिस ने उसको शवदाह गृह में सुरक्षित रखा है. इधर, देर शाम मृतक के परिजन मुंबई पुलिस के साथ शहर पहुंचे. होटल में जाकर छानबीन की. ब्रह्मपुरा पुलिस ने परिजनों को सीसीटीवी भी दिखाया.
इमलीचट्टी स्थित होटल के कमरे से सागर अरुण नाइक का मोबाइल ब्रह्मपुरा पुलिस ने बरामद किया था. पुलिस उस मोबाइल का सर्विलांस टीम से जांच करायी. ब्रह्मपुरा थानेदार अनिल कुमार का कहना है कि शव को एसकेएमसीएच में रखा गया है.
साइली व सागर दोनों वसाई के एक ही कॉलेज में पढ़ते थे. उनके बीच सात सालों से रिलेशनशिप था. मुंबई पुलिस के अनुसार जिस दिन साइली की हत्या हुई थी उसके अगले दिन दोनों के परिजन शादी की बात के लिए मिलने वाले थे.
Also Read: पटना में प्रसव के बाद महिला की मौत से गुस्साए लोगों का हंगामा, क्लिनिक में लगायी आग, पुलिस ने भांजी लाठी
ब्रह्मपुरा पुलिस ने शव बरामद होने के बाद सागर अरुण नाइक का नाम गूगल पर टाइप किया. इसके बाद सागर अरुण नाइक से संबंधित न्यूज खुल गयी. इसके बाद पुलिस को हत्यारा होने की जानकारी मिली. ब्रह्ममुरा पुलिस ने इसकी जानकारी मुंबई के वसई थाने को जानकारी दी.
मुंबई पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सागर अरुण नाइक व उसकी प्रेमिका कंप्यूटर इंजीनियर साइली सात साल से रिलेशनशिप में थे. दोनों महीने में दो बार वसई के होटल ‘द रूम्स ऑफ स्टेटस में आते थे. 27 फरवरी की शाम भी दोनों होटल में आये थे. 28 फरवरी के 12 बजे तक कमरे का दरवाजा नहीं खुला तो होटल प्रबंधन ने उसके नंबर पर संपर्क साधा तो वह आउट ऑफ नेटवर्क बता रहा था. होटल प्रबंधन से जब पुलिस को सूचना मिली तब कमरे का दरवाजा खोला गया तो साइली का शव बेड पर मिला. उसके गले पर निशान, मुंह पर तकिया और सिर पर तीन जख्म मिले थे.
मुंबई पुलिस के अनुसार साइली की हत्या के बाद उसी कमरे में सागर अरुण नाइक ने शराब पीया था. खाना खाने के बाद साइली के बैग से एक चॉकलेट निकालकर खाया. चुपके से गेट को बंद करके होटल के मैनेजर के काउंटर पर गया. वहां बिल चुकता करने के बाद बसंत नगरी इलाके में अपने घर के पास बाइक खड़ी करके फरार हो गया था.