बारिश बनी वजह, नामांकन के लिए नहीं पहुंचे ज्यादा छात्र
17 तक लिया जाना है नामांकन, 18 को बोर्ड को भेजनी है सूची
मुजफ्फरपुर. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के निर्देश पर जिला के सभी प्लस टू स्कूलों में ऑनस्पॉट राउंड की नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गयी है. इंटरस्तरीय शिक्षण संस्थानों में दो दिनों में प्राप्त आवेदनों के आधार पर मेधा सूची जारी की गयी है. हालांकि बारिश व मौसम खराब होने के चलते मंगलवार को इक्का-दुक्का स्टूडेंट्स ही नामांकन के लिए पहुंचे. शहरी क्षेत्र के दर्जनभर इंटर स्तरीय स्कूलों में करीब 18 सौ सीटें खाली हैं. वहीं जिला में करीब 20 हजार सीटें रिक्त हैं.वोकेशनल कोर्स में अबतक सभी संस्थानों को मिलाकर पांच प्रतिशत सीटें भी नहीं भरी हैं. बता दें कि वैसे छात्र जिनका नाम अबतक जारी तीन सूची में नहीं आया था या जिस छात्र ने अबतक आवेदन ही नहीं किया था, वहीं जिन्होंने नाम आवंटित होने के बाद भी नामांकन नहीं लिया था, उन सभी को ऑनस्पॉट राउंड में मौका दिया गया है. 14 से 17 अगस्त तक स्पॉट राउंड में नामांकन होगा. 18 अगस्त तक नामांकन की रिपोर्ट बोर्ड के पोर्टल पर अपडेट करने को कहा गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है