सत्र पटरी पर लाने के लिए अगले वर्ष पीजी के बैच में लिया जाएगा नामांकन
बीआरए बिहार विश्वविद्यालय की ओर से स्नातक के तृतीय वर्ष का परिणाम जारी करने के साथ ही पीजी में नामांकन को लेकर तैयारी शुरू कर दी गयी है.
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर बीआरए बिहार विश्वविद्यालय की ओर से स्नातक के तृतीय वर्ष का परिणाम जारी करने के साथ ही पीजी में नामांकन को लेकर तैयारी शुरू कर दी गयी है. आवेदन की प्रक्रिया शीघ्र शुरू की जायेगी. इसको लेकर यूएमआइएस को तैयारी के लिए निर्देश दिया गया है. पीजी के सत्र को पटरी पर लाने के लिए अगले वर्ष विश्वविद्यालय दो सत्रों में दाखिला लेगा. 2024 में ही दो सत्रों में दाखिला लेने की तैयारी थी, लेकिन परीक्षा परिणाम देने में विलंब के कारण इस वर्ष पीजी का सत्र पटरी पर नहीं लौट सका. अब अगले वर्ष जनवरी और सितंबर में पीजी में दाखिला लेने की योजना तैयार की जा रही है. बता दें कि विश्वविद्यालय में पीजी सत्र 2024-26 में दाखिले के लिए प्रक्रिया शुरू हो रही है. इसमें करीब नौ हजार सीटों पर दाखिला लिया जाना है. आवेदन से लेकर मेधा सूची जारी करने और नामांकन लेने की पूरी प्रक्रिया करीब डेढ़ महीने में पूरी कर ली जाएगी. डीएसडब्ल्यू डॉ आलोक प्रताप सिंह ने बताया कि स्नातक का परिणाम जारी होते ही विश्वविद्यालय प्रशासन ने पीजी में दाखिले को लेकर तैयारी शुरू कर दी है. पोर्टल खोलने के लिए यूएमआइएस को निर्देश दिया गया है. साथ ही इसका कार्यक्रम बनाकर कुलपति से अनुमति लेते ही इसे जारी कर दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि इसबार ऑनलाइन आवेदन शुरू करने से लेकर नामांकन तक का पूरा शेड्यूल जारी किया जाएगा. उसी के अनुसार पूरी प्रक्रिया की जाएगी. आधा दर्जन विषयों में नामांकन के लिए सबसे अधिक डिमांड
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है