पीजी प्रथम सेमेस्टर में नामांकन के लिए शुल्क में हो समानता
Enrollment in PG 1st Semester
उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर विश्वविद्यालय में पीजी प्रथम सेमेस्टर में हो रहे नामांकन शुल्क में सभी कॉलेजों में भिन्नता को लेकर गुरुवार को छात्र जदयू ने कुलपति से मुलाकात की गई और इस समस्या से अवगत कराया. छात्र जदयू के विश्वविद्यालय अध्यक्ष अंकित कुमार किशन ने कहा की सभी कॉलेज के विभाग और विश्वविद्यालय के विभाग सभी के नामांकन शुल्क में समानता होनी चाहिए और विषयवार एक शुल्क निर्धारित हो. इसके लिए सभी कॉलेज और पीजी विभाग को यह आदेश दिया जाय कि जो शुल्क विश्विवद्यालय के द्वारा जारी किया जाये, वही शुल्क सभी कॉलेज और विश्वविद्यालय विभाग छात्र-छात्राओं से लें .कुलपति ने गंभीरता से लेते हुए तुरंत छात्र कल्याण पदाधिकारी को निर्देश दिया कि इस मामला पर संज्ञान लेते हुए जल्द नामांकन शुल्क में एकरूपता लायी जाये. इस मौके पर गोलू ठाकुर, रॉकी, राजा बाबू , अंकित कुमार, आदर्श, विक्की मौजूद थे
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है