30 तक तृतीय सेमेस्टर में होगा नामांकन

30 तक तृतीय सेमेस्टर में होगा नामांकन

By Prabhat Khabar News Desk | November 24, 2024 1:49 AM

सभी प्राचार्यों को भेजा पत्र, ससमय नामांकन लेकर देनी है रिपोर्ट

मुजफ्फरपुर.

बीआरएबीयू के विभिन्न कॉलेजों में सत्र 2023-27 में तृतीय सत्र में नामांकन के लिए अधिसूचना जारी की गयी है. अध्यक्ष छात्र कल्याण डॉ आलोक प्रताप सिंह ने अंगीभूत व संबद्ध डिग्री कॉलेजाें के प्राचार्य को इसका पत्र भेजा है. कहा है कि 22 से 30 नवंबर तक कॉलेजों में नामांकन लेना है. निर्धारित अवधि में नामांकन लेने के साथ ही उसकी रिपोर्ट विवि को भेज दें.

उन्हाेंने बताया कि द्वितीय सेमेस्टर के परीक्षा परिणाम में देरी है. ऐसे में सत्र बेपटरी नहीं हो, इसको लेकर नामांकन की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. परिणाम के लिए इंतजार करने व इसके बाद नामांकन पर सत्र विलंब होगा. इसका सीधा असर अगले सेमेस्टर व अन्य सत्र की परीक्षाओं पर भी होगा. ऐसे में रिजल्ट आने से पूर्व ही नामांकन की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. वीसी के मौखिक आदेश पर यह अधिसूचना जारी की गयी है.

क्रेडिट निर्धारण नहीं होने से परेशानी

स्नातक में च्वाइस बेस्ड क्रेडिट सिस्टम लागू होने के बाद प्रत्येक सेमेस्टर में नामांकन लेना होता है. तृतीय, पांचवें व सातवें सेमेस्टर में नामांकन लेने के लिए छात्र-छात्राओं को पिछले सेमेस्टर में उत्तीर्ण होना जरूरी है. इसमें क्रेडिट की भी शर्तें निर्धारित हैं. विवि की ओर से नामांकन प्रक्रिया शुरू हाेने के बाद से छात्र-छात्राएं असमंजस में हैं. प्रत्येक सेमेस्टर में क्वालिफाई करने के लिए विद्यार्थियों को कम से कम आठ क्रेडिट अनिवार्य रूप से प्राप्त करना होगा. तभी तीसरे सेमेस्टर में वे नामांकन ले सकते हैं. ऐसे में कम से कम 16 क्रेडिट वाले स्टूडेंट्स ही तीसरे सेमेस्टर में नामांकन के लिए योग्य होंगे. परेशानी यह है कि अबतक प्रथम सेमेस्टर का ही क्रेडिट तय नहीं किया जा सका है. ऐसे में क्रेडिट का निर्धारण कर तृतीय सेमेस्टर के नामांकन में देरी हाे सकती है. इसको देखते हुए विवि ने तृतीय सेमेस्टर में दाखिले की प्रक्रिया शुरू कर दी है. जब शुरू होनी थी परीक्षा तब हो रहा नामांकनविवि की ओर से जो परीक्षा कैलेंडर तैयार किया गया था. उस अनुसार 30 सितंबर तक द्वितीय सेमेस्टर का परिणाम जारी करना था. साथ ही नवंबर के पहले सप्ताह में तृतीय सेमेस्टर की परीक्षा होनी थी. इसके हिसाब से यह सत्र करीब छह महीने विलंब हो गया है. नवंबर बीतने को है और अबतक इस सेमेस्टर में नामांकन तक नहीं हुआ है. इसके बाद दूसरे सत्र की परीक्षाएं भी सिर पर हैं. ऐसे में विवि को ससमय सत्र पूरा करना चुनौती बना गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version